HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. 2025 Toyota Camry : 2025 टोयोटा कैमरी भारत में कल होगी लॉन्च , जानें नए मॉडल में क्या है बेहतर

2025 Toyota Camry : 2025 टोयोटा कैमरी भारत में कल होगी लॉन्च , जानें नए मॉडल में क्या है बेहतर

टोयोटा कैमरी इस सप्ताह 11 दिसंबर, 2024 को लॉन्च होने के लिए पूरी तरह तैयार है। कैमरी डी-सेगमेंट सेडान श्रेणी में प्रतिस्पर्धा करती है।

By अनूप कुमार 
Updated Date

2025 Toyota Camry : टोयोटा कैमरी इस सप्ताह 11 दिसंबर, 2024 को लॉन्च होने के लिए पूरी तरह तैयार है। कैमरी डी-सेगमेंट सेडान श्रेणी में प्रतिस्पर्धा करती है। लॉन्च होने पर, नई पीढ़ी की टोयोटा कैमरी सेडान का मुकाबला नवीनतम स्कोडा सुपर्ब और BYD सील EV जैसे मॉडलों से होगा। नौवीं पीढ़ी की कैमरी का उत्पादन भारत में स्थानीय स्तर पर किया जाएगा। यह विकास हाइब्रिड सेडान की भारत में 11 साल की उपस्थिति को दर्शाता है, जब से टोयोटा ने देश में वाहन को पहली बार लॉन्च किया था।

पढ़ें :- Honda CBR650R : होंडा CBR650R फिर करेगी भारतीय बाजार में एंट्री , जानें टेक्नालाजी और शानदार फीचर्स

कीमत
नई कैमरी को कंप्लीटली नॉक्ड डाउन(CKD) रूट के ज़रिए भारत लाया जाएगा और इसकी कीमत 48 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होने की उम्मीद है और डिलीवरी 2025 में शुरू होगी।

TNGA-K प्लैटफ़ॉर्म पर आधारित
नई कैमरी उसी TNGA-K प्लैटफ़ॉर्म पर आधारित होगी जिसका इस्तेमाल कई टोयोटा और लेक्सस कारों जैसे अल्फार्ड, सिएना, वेंजा, लेक्सस ES, लेक्सस RX और अन्य में किया जाता है।

 पावरट्रेन
पावरट्रेन की बात करें तो नई कैमरी में वही 2.5-लीटर, चार-सिलेंडर इंजन, हाइब्रिड पेट्रोल इंजन लगा होगा जिसका संयुक्त आउटपुट 218 PS की पावर और 221 nm का टॉर्क होगा।

निकेल-मेटल हाइड्राइड बैटरी
इंजन में PMSM इलेक्ट्रिक मोटर है जिसे निकेल-मेटल हाइड्राइड बैटरी के साथ जोड़ा गया है। ट्रांसमिशन की जिम्मेदारी eCVT गियरबॉक्स द्वारा संभाली जाती है और ईंधन दक्षता में सुधार की उम्मीद है।

पढ़ें :- Mahindra XEV 7e design leaked : टेस्टिंग के दौरान महिंद्रा Mahindra XEV 7e की एक झलक दिखी, डिज़ाइन हुई लीक

इंटीरियर
नई टोयोटा कैमरी का इंटीरियर बिल्कुल नया है और यह फिर से नए इंटीरियर लेआउट के साथ टोयोटा की वैश्विक डिजाइन भाषा का अनुसरण करता है। इसमें 7.0-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, फ्लोटिंग 12.3-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, नौ-स्पीकर JBL ऑडियो सिस्टम, वेंटिलेटेड सीटें, 360-डिग्री कैमरा, वायरलेस ऐप्पल कैरेप्ले/एंड्रॉइड ऑटो, HUD डिस्प्ले, डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, मिलेगा।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...