Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. राजस्थान में ईडी की छापेमारी: सीएम गहलोत बोले-भाजपा का प्लान A, B, C, D सब फेल, अब प्लान ‘E’ ही शेष रह गया

राजस्थान में ईडी की छापेमारी: सीएम गहलोत बोले-भाजपा का प्लान A, B, C, D सब फेल, अब प्लान ‘E’ ही शेष रह गया

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 से पहले प्रदेश का सियासी तापमान बढ़ता जा रहा है। गुरुवार को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और कांग्रेस प्रत्याशी ओमप्रकाश हुडला के ठिकानों पर ईडी ने छापेमारी की है। इसके साथ ही सीएम अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत को एजेंसी ने पूछताछ के लिए तलब किया है। ईडी की इस कार्रवाई के बाद प्रदेश का सियासी तापमान बढ़ता जा रहा है। ईडी की इस कार्रवाई पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भाजपा सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि, कल राजस्थान की महिलाओं को 2 गारंटियां दी तो आज ED को भेज दिया। अभी तो 5 गारंटियां और देने जा रहे हैं, परसों तक ED वालों की संख्या कम ना पड़ जाए।

पढ़ें :- ED Raid: झारखंड और पश्चिम बंगाल में 17 जगहों पर ईडी की रेड; बांग्लादेशी घुसपैठ से जुड़ा मामला

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक्स पर लिखा कि, Plan ‘E’…भाजपा का प्लान A, B, C, D सब फेल होने के बाद अब प्लान ‘E’ ही शेष रह गया है। इसीलिए ED को चुनावी टिड्डी दल की तरह इस्तेमाल करके जिस भी राज्य में भाजपा की हार सुनिश्चित हो वहां जीतने वाले दलों की फसल खराब करने की कोशिश करने भेज देते हैं। कल राजस्थान की महिलाओं को 2 गारंटियां दी तो आज ED को भेज दिया। अभी तो 5 गारंटियां और देने जा रहे हैं, परसों तक ED वालों की संख्या कम ना पड़ जाए।

इससे पहले उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा, हमारी एजेंसी जो है उनकी विश्वसनीयता होती है और वह रहेगी लेकिन आज उल्टा हो रहा है। डोटासरा जी के घर पर हमने कल दो घोषणाएं की इसके बाद आज ही दो जगहों पर छापे पड़ गए। आपने नोटिस नहीं दिया, कोई शिकायत नहीं और छापे पड़ गए।

इसके साथ ही कहा, वैभव गहलोत को ईडी के समन पर उन्होंने कहा, वैभव गहलोत का जहां तक मुझे अंदाज़ा है यह टैक्सी की एक कंपनी है…उसका मामला है। अब इस कंपनी में किसने किसको शेयर बेचे उसका जवाब कंपनी दे रही है। वे टारगेट तो मुझे कर रहे हैं… राजस्थान के अंदर उनका टारगेट है, हम कामयाब होकर दिखाएंगे। इन्होंने आज जो किया उसका जवाब जनता देगी।

पढ़ें :- '2 इन 1 को चक्रव्यूह वाला भाषण पसंद नहीं आया... मेरे खिलाफ ईडी रेड की तैयारी', नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी का बड़ा दावा

 

Advertisement