IND vs ENG 2nd Test Day 5 Live Update: बर्मिंघम के एजबेस्टन स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड के बीच खेला जा रहा टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच अब रोमांचक मोड़ पर जा पहुंचा है। जिसमें खेल का आखिरी दिन शुभमन गिल की कप्तानी वाली भारतीय टीम के लिए ऐतिहासिक हो सकता है। अगर टीम इंग्लैंड के बचे 7 विकेट गिराने में सफल होती है तो वह पहली बार इस वेन्यू पर टेस्ट जीत दर्ज करेगी। हालांकि, पांचवें दिन के खेल से पहले बारिश ने फैंस की टेंशन बढ़ा दी है।
पढ़ें :- WWE icon John Cena ने लिया सन्यास, बॉलीवुड अभिनेता रणदीप हुड्डा ने लिखा दिल छू लेना वाला नोट
दरअसल, एजबेस्टन टेस्ट के पांचवें दिन अगर भारत जीत दर्ज करता है तो यह एक ऐतिहासिक जीत होगी, क्योंकि इस मैदान पर टीम ने अब तक कोई भी टेस्ट मैच नहीं जीता है। इस बीच बारिश के कारण एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड में पानी भर गया है, जिसे निकालने के लिए ग्राउंड स्टाफ जुटा हुआ है। इसी वजह से पांचवें दिन का खेल तय समय पर शुरू नहीं हो पाया है। मैच भारतीय समयानुसार, दोपहर 3.30 बजे से शुरू होना था।
All eyes
on the weather! Start of play delayed on Day 5 due to rain
Updates
https://t.co/Oxhg97fwM7#TeamIndia | #ENGvIND pic.twitter.com/AdOnrZNOqG पढ़ें :- अम्मान में हुआ गर्मजोशी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत, तीन देशों की यात्रा पर है पीएम
— BCCI (@BCCI) July 6, 2025
बता दें कि भारत ने इंग्लैंड को 608 रनों का विशाल लक्ष्य दिया है। चौथे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने 3 विकेट खोकर 72 रन बनाए हैं और उसे जीत के लिए अभी भी 536 रन बनाने हैं। वहीं, भारत को जीत के लिए आखिरी दिन सिर्फ 7 विकेट की दरकार है। चौथे दिन मोहम्मद सिराज ने जैक क्रॉली और आकाश दीप ने बेन डकेट व जो रूट को पवेलियन रास्ता दिखा दिया था। ऐसे में ओली पोप, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स और जेमी स्मिथ के कंधों पर इंग्लैंड को जिताने की जिम्मेदारी है। जिन्हें भारतीय गेंदबाजों को जल्दी आउट करना होगा।