Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. एजुकेशन सिस्टम का पर्दाफाश, Shiksha Mandal का ट्रेलर रिलीज

एजुकेशन सिस्टम का पर्दाफाश, Shiksha Mandal का ट्रेलर रिलीज

By आराधना शर्मा 
Updated Date

मुंबई : एक के बाद एक कई सबक देने वाली कहानियों का तोहफा दर्शकों को देने के उपरांत अब MX प्लेयर 15 सितंबर, 2022 को एक नई वेब सीरीज़ लेकर आने वाला है। शिक्षा मंडल नाम की यह सीरीज़ दिल को झकझोर देने वाली स्टोरी है, जो सत्य घटना पर आधारित है।

पढ़ें :- 'Peelings' Song released: पुष्पा 2 का 'पीलिंग्स' सॉन्ग रिलीज, जोश में दिखे अल्लू रश्मिका

आपको बता दें, दावा किया जा रहा है कि इंडिया के एजुकेशन सिस्टम में हो रहे घोटालों का पर्दाफाश करते हुए यह सीरीज़ दर्शकों की आँखें खोलने का भी काम करने वाली है। हाल ही में सीरीज़ का ट्रेलर भी लॉन्च कर दिया गया है, जो दिल दहला देने वाला है।

MX प्लेयर ने जिसकी सूचना स्वदेशी माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म, कू के जरिए से दी है, जिसमें कहा गया है: उठने वाला है इंडिया के सबसे बड़े एजुकेशन स्कैम से पर्दा। देखिए शिक्षा मंडल, जो 15 सितंबर को रिलीज हो रही है।


“मिनिस्ट्री में 20 वर्षों में जो नहीं बनाएंगे न, उससे कहीं अधिक पैसा पांच वर्षों में बनवा देंगे।” तकरीबन सवा दो मिनट का यह ट्रेलर इस पंक्ति से समाप्त हो रहा है, जो दर्शकों को कई सवालों के कठघरे में लाकर खड़ा कर देने के लिए बहुत है। यह ट्रेलर का समापन नहीं है, बल्कि बलि चढ़ने वाले मासूमों के लिए इस स्कैम को लेकर बुरे से बुरा सोचने की शुरुआत है।

 

Advertisement