गोण्डा। यूपी के गोण्डा जिले के प्राथमिक विद्यालय लिलोई खुर्द बेलसर में कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष्य में ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत वृक्षारोपण किया गया। मुख्य अतिथि इंडियन बैंक के महाप्रबंधक राजेश पडोरिया ने कहा कि कारगिल युद्ध में शहीद हुए जवानों की वीरता और बलिदान सदा राष्ट्र के लिए प्रेरणा स्रोत बने रहेंगे। यह दिन हमें अपने कर्तव्यों और राष्ट्र के प्रति समर्पण की भावना को और प्रबल करने की प्रेरणा देता है। इस अवसर पर वक्ताओं ने शहीदों की गौरवगाथाएं साझा की और युवाओं को देश सेवा के लिए प्रेरित किया।
पढ़ें :- “सेवा भारती ने स्कूली बच्चों में जगाई जागरूकता—बाल विवाह रोकने का दिया सशक्त संदेश”
कार्यक्रम में भूतपूर्व सैनिकों, जनप्रतिनिधियों, स्थानीय युवाओं और ग्रामीणों ने एकजुट होकर शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित की और देशभक्ति गीतों से वातावरण को ओजस्वी बना दिया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि इंडियन बैंक के महाप्रबंधक राजेश पडोरिया, एडीओ पंचायत, महाराजा देवीबक्स सिंह इंटर कॉलेज के पूर्व प्रधानाध्यापक पूर्व ब्लॉक प्रमुख,अजीत सिंह, प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष व जिला मंत्री उमाशंकर सिंह,संचालक श्याम नारायण पांडेय, उपाध्यक्ष अर्जुन सिंह, संगठन मंत्री कृष्ण मोहन सिंह, उपाध्यक्ष राधेलाल, संगठन मंत्री पद्मभूषण सिंह, मीडिया प्रभारी सर्वेश कुमार पूरे पासी, रॉष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के ब्लॉक अध्यक्ष सत्यव्रत वर्मा, मंत्री मनोज कुमार शुक्ल, मीडिया प्रभारी संजय श्रीवास्तव, शिक्षामित्र संघ के अध्यक्ष रिंकू सिंह,मंत्री कृष्ण कुमार पांडेय, शिक्षक साथी शिवा सिंह, सौरव यादव, सत्य प्रकाश जायसवाल, जगदीश, शुभम कौशल, विद्यालय परिवार के राजेंद्र कुमार सिंह, मानवेंद्र प्रताप सिंह, रमेश कुमार मिश्र, ग्राम प्रधान बब्लू अली, संतोष मिश्रा, बाबा दीन मिश्र महराज, हरीश कुमार मिश्र, विक्की व ग्राम सभा के अभिभावक गण के उपस्थिति में वृक्षारोपण किया गया।