लखनऊ । यूपी (UP) की राजधानी लखनऊ(Lucknow) में सोमवार शाम को आई तेज आंधी में अटल बिहारी वाजपेयी (Ikana Stadium) स्टेडियम का बोर्ड गिर गया। बताया जा रहा है कि कानपुर निवासी प्रीति (39) और उसकी बेटी ऐंजल (13) की हादसे में मौत हो गई है।
पढ़ें :- IND vs SA 4th T20I: भारत ने टॉस जीतकर किया बल्लेबाजी का फैसला; देखें प्लेइंग इलेवन
मां बेटी की मौत हो गई. pic.twitter.com/OXh5Pjjz2F
— Priya singh (@priyarajputlive) June 5, 2023
जबकि एक घायल है। हादसे में बचाव कार्य जारी है। पुलिस मौके पर मौजूद है। स्पेशल डीजी एलओ का कहना है कि तीन लोग नीचे दबे हैं। क्रेन की मदद ली जा रही है। मलबे में एक कार भी नीचे दब गई है। राहत व बचाव कार्य जारी है।
पढ़ें :- 555वें प्रकाश पर्व पर श्री ननकाना साहिब जा रहे हिंदू श्रद्धालु की हत्या, लूटे साढ़े चार लाख रुपए
यूपी की राजधानी लखनऊ में सोमवार शाम को आई तेज आंधी में अटल बिहारी वाजपेयी (इकाना स्टेडियम) स्टेडियम का बोर्ड गिर गया है। बताया जा रहा है कि इसमें तीन लोग दब गए हैं। pic.twitter.com/kL6WctmjhV
— santosh singh (@SantoshGaharwar) June 5, 2023
घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। स्कॉर्पियो गाड़ी कानपुर नंबर की है। जिसका नंबर यूपी-78 सीआर-2613 है। हाल ही में यहां पर आईपीएल के मैच भी हुए थे और भारी भीड़ जुटी थी। अगर उस समय ये बोर्ड गिरता तो बड़ा हादसा होता।
पढ़ें :- अखिलेश यादव ने केशव प्रसाद मौर्य पर बोला बड़ा हमला, कहा-'सीएम योगी के लिए खोदी जा रही सुरंग...'
सोमवार को तेज आंधी में इकाना में होर्डिंग गाड़ी के ऊपर गिर गई। इससे गाड़ी के अंदर बैठे लोग फंस गए। सूचना मिलते ही मौके पर सुशांत गोल्फ सिटी पुलिस पहुंची और राहत बचाव कार्य चलाकर सभी को बाहर निकाला। हादसे में मां प्रीति और उसकी बेटी एंजल की मौत हो गई है। एक का इलाज अस्पताल में चल रहा है।