Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. Electric Scooter : खास फीचर्स से लैस  OLA ला रहा सस्ता स्कूटर, जानिए कब होगा लॉन्च

Electric Scooter : खास फीचर्स से लैस  OLA ला रहा सस्ता स्कूटर, जानिए कब होगा लॉन्च

By अनूप कुमार 
Updated Date

electric scooter : भारतीय दोपहिया बाजार में इलेक्ट्रिक स्कूटर के प्रति ग्राहकों का रुझान तेजी से बढ़ रहा है।इलेक्ट्रिक स्कूटर मैन्यूफैक्चरिंग कंपनियां ग्राहकों की सुविधा को ध्यान में रख कर स्कूटर बनाने में नये नये प्रयोग कर रही है। देश भर में  दिवाली के त्योहार की तैयारियां  तेजी से चल रही है। ऐसे में बाजार में रौनक बढ़ गई है। ग्राहको को लुभाने के लिए मैन्युफैक्चरिंग कंपनी ओला इस दिवाली अपने ग्राहकों को खास तोहफा देने जा रही है। बाजार में अपनी बढ़त बनाने के लिए ओला अपना सबसे सस्ता स्कूटर दिवाली से पहले लॉन्च करने जा रहा है। खबरों के अनुसार इस स्कूटर की कीमत 80 हजार रुपये या उससे भी कम रहने की उम्मीद है। इसमें म्यूजिक प्लेबैक नेविगेशन, कंपेनियन ऐप और रिवर्स मोड जैसे फीचर्स होंगे।

पढ़ें :- Mahindra XEV 7e design leaked : टेस्टिंग के दौरान महिंद्रा Mahindra XEV 7e की एक झलक दिखी, डिज़ाइन हुई लीक

लिथियम आयन बैटरी

बताया जा रहा है कि कंपनी 22 अक्टूबर को ये स्कूटर बाजार में लॉन्च करेगी। स्कूटर के फीचर्स कम कीमत होने के बाद भी काफी खास होंगे। इसमें स्कूटर एस 1 वेरिएंट के जैसे फीचर्स के साथ ही कुछ ऐड ऑन होने की बात भी कही जा रही है। ओला के अभी तक मार्केट में दो वेरिएंट उपलब्ध हैं, इसमें एक एस 1 और दूसरा एस 1 प्रो है। देश में किफायती इलेक्ट्रिक वाहनों का निर्माण करने के अलावा ओला इलेक्ट्रिक लिथियम आयन बैटरी का भी उत्पादन शुरू करने वाली है

Advertisement