जब से एलन मस्क ने ट्विटर का भागदौंड़ अपने हाथों में लिया है। तब से उनमें कोई ना कोई बदलाव देखने को मिल रहा है।उन्होंने तीन दिन पहले नीली चिड़िया हटाकर एक डॉग को लोगो बनाया था। लेकिन एक बार फिर से ट्विटर पर चिड़िया की वापसी कर ली है।
पढ़ें :- Elon Musk ने Direct-to-Cell टेक्नोलॉजी लॉन्च की, बिना सिम और नेटवर्क के होगी कॉलिंग, स्मार्टफोन सैटेलाइट से सीधे होगा कनेक्ट
कुछ दिन पहले ट्विटर का लोगो चर्चा का विषय बन गया था, जब ट्विटर के मालिक एलन मस्क ने ट्विटर बड़े लोगो को डॉगकॉइन लोगो से बदल दिया था। एलन को शायद डॉग से बहुत प्यार है, उन्होंने इससे पहले अपने पालतू शीबा इनु फ्लोकि को ट्विटर का CEO बना दिया था।
आज कल काफी ज्यादा लोग ट्विटर का उपयोग करते है इस सोशल नेटवर्किंग के माध्यम से हम अपनी बात को सरकार के पास आसानी से पहुंचा देते हैं। लेकिन क्या आप को ट्विटर के इतिहास के बारे में पता है कि इसे कौन शुरू किया था कब इसकी स्थापना की गई थी।
ट्विटर की स्थापना 21 मार्च 2006 को की गई थी। इनके स्थापक जैक डोर्सी, बिज़ स्टोन,नूह ग्लास और इवान विलियम्स है.ट्विटर का जो मेन मुख्यालय है वह सैन फ्रांसिस्को, कैलिफोर्निया, अमेरिका में स्तिथ है. वहीं अगर बात हैशटैग की करें तो इसके उपयोग का प्रस्ताव साल 2007 में अमेरिकी ब्लॉगर, उत्पाद सलाहकार और वक्ता क्रिस मेस्सिना ने कि थी।