Encounter: उमेश पाल हत्याकांड के बाद से फरार चल रहे माफिया अतीक अहमद के बेटे असर को एसटीएफ ने मुठभेड़ में ढेर कर दिया है। एसटीएफ और असद के बीच झांसी में मुठभेड़ हुई। इस दौरान मुठभेड़ में माफिया का बेटा मारा गया। बताया जा रहा है कि इस दौरान शूटर गुलाम भी पुलिस मुठभेड़ में मारा गया है।
पढ़ें :- आपके भाषण ‘मुंह में राम, बगल में छुरी’ जैसे लगते हैं... अखिलेश यादव पर केशव मौर्य का निशाना
एसटीएफ को उनके झांसी में होने की जानकारी मिली। इसके बाद एसटीएफ ने घेराबंदी की। खुद को घिरता देख दोनों ने फायरिंग शुरू कर दी। इसके बाद मुठभेड़ में असद और गुलाम में मारे गए। बता दें कि, उमेश पाल हत्याकांड के बाद से असद फरार चल रहा था। उसके ऊपर पांच लाख का इनाम भी घोषित था।
उमेश पाल हत्याकांड के बाद थे फरार
बता दें कि, उमेश पाल हत्याकांड के बाद से ही माफिया अतीक अहदम का बेटा और शूटर गुलाम फरार थे। पुलिस और एसटीएफ की टीमें दोनों की लगातार छापेमारी कर रहीं थीं। दोनो शूटर अपने ठीकाने भी लगातार बदल रहे थे। इस बीच एसटीएफ को उनके झांसी में होने की सूचना मिली। इसके बाद एसटीएफ ने उनकी घेराबंदी शुरू की। इस दौरान उन्होंने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में असद और शूटर गुलाम मारे गए।
पांच-पांच लाख के थे इनामी
उमेश पाल हत्याकांड के बाद से फरार आरोपियों पर पुलिस ने पांच—पांच लाख रुपये का इनाम घोषित किया था। असद के अलावा अन्य चार आरोपी अरमान, गुलाम, गुड्डू और साबिर पर ये इनाम घोषित किया था।
पढ़ें :- हमारे पास इलेक्टोरल बॉन्ड, नकली वैक्सीन से देशवासियों की जिंदगी से खिलवाड़ कर जुटाए गए चंदे तो नहीं... हेमंत सोरेन का BJP पर निशाना