Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Encounter: एक लाख का इनामी बदमाश मुठभेड़ में मारा गया, करीब दर्ज थे कुख्यात पर 35 मुकदमें

Encounter: एक लाख का इनामी बदमाश मुठभेड़ में मारा गया, करीब दर्ज थे कुख्यात पर 35 मुकदमें

By शिव मौर्या 
Updated Date

Encounter: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बलिया (Baliya) में STF को बड़ी सफलता हाथ लगी है। STF ने एक लाख के इनामी बदमाश हरीश पासवान (Harish Paswan) को मुठभेड़ में मार गिराया है। मुठभेड़ में मारे गए आरोपी के ऊपर पूर्व जिला पंचायम सदस्य जलेश्वर सिंह की हत्या समेत कई अन्य आरोप भी लगे थे।

पढ़ें :- हिरनी के जैसे घूम रही हैं आतिशी...चुनाव में फिर बिगड़े भाजपा प्रत्याशी रमेश बिधूड़ी के बोल

वारदात के बाद से आरोपी फरार चल रहा था। वहीं, पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई थी। मूल रूप से बलिया के हल्दी थाना क्षेत्र के बाबूबेल निवासी हरीश पासवान लंबे समय से अपराध में सक्रिय था। यूपी के साथ ही कई अन्य राज्यों में भी हरीश पासवान के खिलाफ अपराधिक मुकदमें दर्ज थे।

पुलिस की माने तो हरीश (Harish Paswan) के खिलाफ करीब 35 मुकदमें दर्ज थे। वहीं, इसमें करीब छह मुकदमें हत्या के हैं। पुलिस की माने तो आरोपी हरीश (Harish Paswan) ने अपने साथियों के साथ मिलकर नगर पंचायत बैरिया पश्चिम टोला में रहने वाले जलेश्वर सिंह उर्फ बलबीर सिंह की हत्या कर दी थी।

इस हत्याकांड के बाद से आरोपी फरार चल रहा था। इसके साथ ही उसके ऊपर एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया था। शुक्रवार को बलिया के रसड़ा थाना क्षेत्र के नीबूचट्‌टी मोड़ पर लखनऊ की एसटीएफ ने मुठभेड़ में उसे मार गिराया।

पढ़ें :- Delhi Assembly Election 2025 : AAP ने सीटों पर बदले दो उम्मीदवार, इन चेहरों पर लगाया दांव
Advertisement