नई दिल्ली। केरल (Kerala) स्थित कोल्लम जिले में रहने वाले एंटनी जॉन ने मंहगाई के इस दौर में जनता को राहत देने के लिए बड़ा आविष्कार किया है। एंटनी जॉन (Antony John) ने अपने घर पर ही इलेक्ट्रिक कार (Electric Car) बना डाली है। जिससे पेट्रोलियम पदार्थों की आसमान छूती कीमतों आप पर कोई असर नहीं पड़ने वाला है।
पढ़ें :- Tata Tiago 2025 : नई टाटा टियागो पांच लाख रुपये में लॉन्च, 10.25 इंच का टचस्क्रीन, एलईडी हेडलाइट्स
इस इलेक्ट्रिक कार में 2-3 लोग बैठ सकते हैं। यह एक बार फुल चार्च होने पर 60 किलोमीटर तक चल सकती है। एंटनी जॉन (Antony John) को इसे बनाने में सिर्फ 4.5 लाख रुपए का खर्च आया है।
पेशे से करियर कंसलटेंट जॉन (Career Consultant John)इस कार का इस्तेमाल अपने घर और ऑफिस के बीच आने-जाने के लिए करते हैं। इससे पहले, एंटनी जॉन (Antony John) एक इलेक्ट्रिक स्कूटर का इस्तेमाल करते थे, लेकिन समय बीतने के साथ, वह एक इलेक्ट्रिक कार चाहते थे जो उन्हें बारिश और धूप से बचा सके।
उन्होंने 2018 में इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने के बारे में सोचना शुरू किया। एंथनी कार की बॉडी को एक गैरेज ने बनाया था, लेकिन सारी वायरिंग खुद एंटनी जॉन (Antony John) ने की थी। एंथनी के घर के नाम पर कार का नाम ‘पुलकूडू’ रखा गया है।
महज 5 रुपए के खर्च में 60 किलोमीटर की रेंज
पढ़ें :- Viral video: आगरा में थाने के सामने महिला को अचानक उठा प्रसव दर्द, पुलिसकर्मियों ने सड़क पर कराया डिलीवरी
कार में स्टीयरिंग, ब्रेक, क्लच, ऐक्सेलेरेटर, हेडलाइट, फॉग लाइट इंडिकेटर और फ्रंट और बैक वाइपर भी हैं। इस इलेक्ट्रिक कार (Electric Car) का रनिंग कॉस्ट भी काफी कम है। यह महज 5 रुपए के खर्च में 60 किलोमीटर तक चल सकती है। इसकी मैक्सिमम स्पीड 25 किलोमीटर प्रति घंटा की है।