नई दिल्ली: बॉलीवुड फेमस एक्ट्रेस एवलिन शर्मा ने हाल ही में सोशल मीडिया पर कुछ शानदार तस्वीरें शेयर की हैं। एवलिन ने पहली बार अपना बेबी बम्प फ्लॉन्ट किया है। एवलिन ने अपने जन्मदिन की एक तस्वीर शेयर कर अपना बेबी बम्प प्लॉन्ट किया।
पढ़ें :- Priyanka Chopra ने लॉस एंजिल्स के जंगल में लगी आग का शेयर किया वीडियो, बोलीं- 'उम्मीद है हम सब आज रात सुरक्षित रहें'
आपको बता दें, एवलिन ने ऑस्ट्रेलिया के डेंटल सर्जन डॉ तुशान भिंडी से 15 मई, 2021 को ब्रिस्बेन में शादी की थी। शादी के कुछ महीने बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर फैंस के साथ प्रेग्नेंट होने की जानकारी शेयर की थी।
एवलिन शर्मा ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए अपनी ये तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में एवलिन ब्लु ड्रेस और हल्के गुलाबी रंग का स्वेटर पहने बेहद खुबसूरत दिख रही हैं। उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘पहली बार लोग मेरे बेबी बंप की तारीफ कर रहे हैं।’ एवलिन के इस पोस्ट के बाद हर कोई उन्हें शुभकामनाएं दे रहा हैं। साथ ही साथ अपना ख्याल रखने की हिदायत भी दे रहे हैं।
इससे पहले एवलिन ने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की थीं। उन्होंने बताया कि वह अपने आने वाले बच्चे के साथ बेहद खुश हैं और इस मौके पर उन्होंने अपना पसंदीदा जर्मन केक बनाया है।
बता दें कि एवलिन शर्मा ने बीते जून के महीने में ही अपने बॉयफ्रेंड तुषान भिंडी के साथ शादी की थी। तुषान और एवलिन एक दूसरे को लंबे समय से डेट कर रहे थे। जिसके बाद उन्होंने इसी साल अपने करीबी दोस्तों और रिश्तेदारों के बीच शादी रचाई। शादी की कई तस्वीरें भी एवलिन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की थीं।