नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मी बढ़ती जा रही है। सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस और भाजपा इस बार चुनाव में आमने सामने हैं। दोनों पार्टियां एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगा रहीं हैं। इस बीच सीएम ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी एक रैली को संबोधित कर रहे थे।
पढ़ें :- देश के युवा कारोबारी रोहन मीरचंदानी की 42 साल की उम्र में हार्ट अटैक से मौत, एपिगैमिया के थे सह संस्थापक
रैली के दौरान अभिषेक बनर्जी ने भाजपा पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि वे (भाजपा) सोच रहे हैं कि वे वोट खरीद सकते हैं, लेकिन मैं यह कहना चाहता हूं कि आप उनसे पैसे लें लेकिन वोट ‘जोड़ा फूल’ (टीएमसी का चुनाव चिंह) को दें।
अभिषेक ने भाजपा पर अपनी संस्कृति थोपने का आरोप लगाया है। बनर्जी ने आगे कहा कि यदि मेरा गला कट जाए तो भी मैं ‘जय बंगला’ और ‘जय ममता बनर्जी’ बोलूंगा। ममता बनर्जी दिल्ली के सामने अपना सिर नहीं झुकाएंगी।