गर्मियों में बालों की समस्याएं अधिक होती है। धूप और पसीने की वजह से बाल झड़ने लगते है और रुखे और बेजान हो जाते हैं। बालों की हर समस्या के लिए रामबाण का काम करता है आंवला। बालों को हेल्दी और चमकदार बनाने के लिए आज हम आपको बताने जा रहे है बालों के लिए बेहतरीन जूस है।
पढ़ें :- Hair care: बालों को लंबा और खूबसूरत बनाने के लिए एलोवेरा जेल के साथ इन चीजों का करें इस्तेमाल
इससे बनाने के लिए छोटा कटा हुआ आंवला ले लें, एक मुट्ठी धुली हुई करी पत्ता,धनिया के बीज, रोजमेरी के ताजे सूखे हर्ब, कटा हुआ चुकंदर।
इसे तैयार करने के लिए सबसे पहले मिक्सी जार में आंवला और चुकंदर का टुकड़ा डाले।
फिर इसमें करी पत्ता और भीगे हुए धनिया के बीज डालें। अब रोजमेरी के पत्ते या भिगोए हुए रोजमेरी के पानी को डाले। सभी चीजों को मिक्स करके अच्छी तरह से पेस्ट तैयार कर लें।
अब इसे बिना छाने कटोरी में डालकर आराम से रख लें। इसके बाद इसे बालों की जड़ों में लगाएं। इसे लगाने से बालों को मजबूत, लंबा और काला घना बनाने में मदद करता है।