Neha Dhupia news : बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान (Shahrukh Khan) ने फिल्म ‘पठान’ 4 साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी की है। फिल्म से शाहरुख का ये कमबैक काफी धमाकेदार रहा। यही वजह है कि फिल्म ने 4 दिन में ही 400 करोड़ का बिजनेस (400 crore Business in 4 days) कर लिया। वहीं बॉलीवुड सेलेब्स भी शाहरुख खान (Shahrukh Khan) तारीफ करते नहीं थक रहे। इसमें एक्ट्रेस नेहा धूपिया (Neha Dhupia) भी शामिल हैं।
पढ़ें :- करण जौहर ने ब्लेजर पैंट के साथ लेडीज पर्स कैरी कर कराया फोटोशूट, शेयर की तस्वीरें
बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा धूपिया ने हाल ही में फिल्म ‘पठान’ को लेकर जमकर तारीफ की। एक्ट्रेस सुपरस्टार किंग खान की एक्टिंग की कायल हो गईं। लेकिन, इस बीच नेहा धूपिया का एक पुराना बयान फिर से सुर्खियां बटोर रहा है। सोशल मीडिया पर एक यूजर ने एक्ट्रेस की इस पर जमकर लताड़ लगाई।
20 years on, my statement rings true.
This is not an "actor's career" but a "King's reign"! #KingKhan @iamsrkhttps://t.co/TMgPzpJed4 — Neha Dhupia (@NehaDhupia) January 28, 2023
पढ़ें :- Breaking News- एक्टर अल्लू अर्जुन को तेलंगाना हाईकोर्ट से जमानत मिली, लोअर कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा था जेल
‘इस देश में सिर्फ सेक्स और शाहरुख खान ही बिकता है एक यूजर ने नेहा धूपिया का पुराना बयान शेयर किया और ट्वीट कर लिखा, “लगभग 2 दशक पहले नेहा धूपिया ने एक बयान दिया था ‘केवल सेक्स और #शाहरुखखान बिकता है’ और यह आज भी सच है! बता दें कि, एक्ट्रेस ने ये बयान एक चैट शो के दौरान दिया था। एक्ट्रेस ने शाहरुख खान को लेकर कहा था कि, ‘इस देश में सिर्फ सेक्स और शाहरुख खान ही बिकता है’।