नई दिल्ली। इंग्लैंड के खिलाफ भारत को पांचवे टेस्ट मैच में हार का सामना करना पड़ा। भारत इस टेस्ट मैच में 2-1 से आगे थी। इसके साथ ही पांचवे टेस्ट मैच के पहली पारी में भी टीम इंडिया (team india) ने अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन दूसरी पारी में खराब प्रदर्शन के कारण टीम को हार का सामना करना पड़ा। हार के बाद कई खिलाड़ियों को लेकर सवार उठने लगे हैं।
पढ़ें :- Rishabh Pant होंगे आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी! मॉक ऑक्शन में लगी तगड़ी बोली; देखें लिस्ट
भारत के पूर्व गेंदबाज करसन घावरी ने उन तीन खिलाड़ियों के नाम बताए है, जिनको टेस्ट में रिप्लेस करना चाहिए। करसन घावरी (Karsan Ghavri) ने कहा कि हनुमा विहारी, शार्दुल ठाकुर और शुभमन गिल जैसे खिलाड़ियों के इनकंसिस्टेंट प्रदर्शन की वजह से अब उनसे आगे देखने का समय है।
दरअसल, ये तीनों खिलाड़ी पांचवे मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा थे और उन तीनों ने टेस्ट मैच में खराब प्रदर्शन किया। शार्दुल दोनों पारियों में एक विकेट ले सके, जबकि गिल और विहारी दोनों पारियों में बड़ा स्कोर नहीं बना सके।
गिल, ठाकुर और विहारी की फॉर्म को लेकर घावरी ने स्पोर्ट्सकीड़ा पर कहा, मुझे लगता है कि अब समय आ गया है कि हम हनुमा विहारी और शार्दुल ठाकुर से आगे देखें। शुभमन गिल भविष्य की अच्छी संभावनाएं हैं, लेकिन उनकी कंसिस्टेंसी कहां है?” इतना ही नहीं, करसन घावरी ने इन तीन खिलाड़ियों का रिप्लेसमेंट भी बताया है।