Exit poll 2022: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 पर विभिन्न न्यूज चैनलों द्वारा सोमवार को किए गए एग्जिट पोल पर मंगलवार को सभी दलों के तरफ से बयान बाजी का दौर जारी रहा है। हालांकि विधानसभा चुनाव के नतीजे 10 मार्च को आने हैं। इससे पहले आए एग्जिट पोल में यूपी की सत्ता पर फिर से योगी सरकार के वापसी का अनुमान है।
पढ़ें :- यूपी विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय, बोले-यूपी में होते हैं फेक एनकाउंटर,सजा देना न्यायालय का काम
एग्जिट पोल हमेशा चाय की दुकानों पर होता है जहां बीजेपी के समर्थक रहते हैं : ओमप्रकाश राजभर
तो वहीं एग्जिट पोल के अनुमानों पर समाजवादी पार्टी (सपा) ने ट्वीट कर कहा कि 10 मार्च को नतीजे बताएंगे, सरकार हम ही बनाएंगे। सपा की गठबंधन सहयोगी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने भी सहयोगी दल के सुर में सुर मिलाते हुए कहा है कि एग्जिट पोल कभी सही नहीं रहे। 10 तारीख को सपा गठबंधन प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाएगा। उत्तर प्रदेश में सरकार समाजवादी पार्टी की ही बनेगी।10 तारीख को नतीजे सामने होंगे। उन्होंने कहा कि एग्जिट पोल हमेशा चाय की दुकानों पर होता है जहां बीजेपी के समर्थक रहते हैं।
10 मार्च को नतीजे बताएंगे, सरकार हम ही बनाएंगे… pic.twitter.com/SM55jNjssv
पढ़ें :- UP News: आखिरी बार मिलने के लिए बुलाया, फिर युवती ने प्रेमी का काट दिया प्राइवेट पार्ट
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) March 8, 2022
सुभासपा अध्यक्ष ने कहा कि राजभर, चौहान, बिंद, गोंड, निषाद जैसे पिछड़े वर्ग का व्यक्ति बीजेपी समर्थकों के आगे बोलता नहीं है। इसलिए एग्जिट पोल में बीजेपी को बहुमत मिलता रहा है, लेकिन जब परिणाम आए तो मामला उलट गया, यह कई बार हो चुका है। अब्बास अंसारी के बयान पर ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि जब शरीर में पांचों उंगलियां बराबर नहीं होतीं तो चार लोगों के बीच में कैसे समान विचारधारा हो सकती है। सत्ता में आएंगे तो मुख्यमंत्री अखिलेश यादव होंगे।
ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि 10 तारीख को बजेंगे दो गाने
ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि 10 तारीख को बजेंगे दो गाने उन्होंने कहा कि हम सरकार में होंगे तो निर्णय हमको लेना है कि सरकार कैसे चलेगी? सुभासपा अध्यक्ष ने कहा कि 10 तारीख को दो गाने बजेंगे। एक- चल संन्यासी मंदिर में और दूसरा- मेरे अंगने में तुम्हारा क्या काम है। वहीं, यूपी के चुनाव नतीजों को लेकर आए एग्जिट पोल पर बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने भी तंज किया है।