नई दिल्ली: सोशल मीडिया जाएंट फेसबुक अब जल्द ही अपनी स्मार्टवॉच लांच करने वाला है। जानकारी के अनुसार, कंपनी ने इसपर काम शुरू कर दिया है। बताया जा रहा है कि फेसबुक की वॉच में फिटनेस ट्रैकर फीचर को शामिल किया गया है। इसके अलावा इसमें मेसेज भेजने का भी ऑप्शन मौजूद रहेगा।
पढ़ें :- भारत में X बना नंबर-1 न्यूज एप, एलन मस्क ने किया कंफर्म
कयास लगाए जा रहे हैं कि अपनी स्मार्टवॉच की बिक्री फेसबुक अगले साल से करेगा। यही नहीं, ये भी कहा जा रहा है कि फेसबुक की स्मार्टवॉच से एप्पल और हुवावे जैसी कंपनियों को कड़ी टक्कर मिलने वाले है। माना जा रहा है कि फेसबुक अपनी स्मार्टवॉच में सर्कुलर डायल रखेगा।
मिली जानकारी के अनुसार, फेसबुक की इस स्मार्टवॉच के लिए हार्डवेयर कैलिफोर्निया की कंपनी Menlo Park तैयार करेगी। बता दें कि फेसबुक के साथ वर्चुअल रियलिटी हेडसेट और वीडियो चैटिंग डिवाइस पर यह कंपनी काम कर चुकी है। मगर अभी तक आधिकारिक तौर पर फेसबुक ने कुछ नहीं बताया है।