नई दिल्ली: कन्नौज के सांसद सुब्रत पाठक ने हाथरस मामले को लेकर समाजवादी पार्टी के नेता द्वारा की गई किसान की निर्मम हत्या को लेकर सपा पार्टी को घेरा है। उन्होंने कहा कि एक गरीब ब्राह्मण की बेटी के पिता की हत्या कर दी गई।
पढ़ें :- Ayodhya News : हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास को मिली जान से मारने की धमकी, जानें क्या है मामला?
हत्या करने वाला कोई और नहीं समाजवादी पार्टी का नेता है। हत्या करने की वजह उनकी लड़की से छेड़छाड़ करने को लेकर हुई है, जिसमें चार साल पहले मुकदमा भी दर्ज हुआ था और आरोपित को जेल भी गया था।
लाल टोपी से सावधान , इस समाजवादी नेता ने हाथरस में ब्राह्मण लड़की के साथ छेड़खानी के विरोध में उसके पिता की हत्या कर दी है , ऐसे अपराधियों को समाजवादी पार्टी समर्थन करती है , जो जितना बड़ा अपराधी वो उतना बड़ा समाजवादी । pic.twitter.com/bvmaF5Bcpf
— Subrat Pathak (@SubratPathak12) March 2, 2021
पढ़ें :- UPPSC PCS Pre exam 2024 Date :लोकसेवा आयोग ने पीसीएस परीक्षा की नई तारीख घोषित, एक ही दिन होगा एग्जाम
आरोपित द्वारा लगातार पीड़ित परिवार पर मुकदमा लेने का दबाव बनाया जा रहा था। उन्होंने कहा की इस प्रकार सदन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि लाल टोपी गुंडों की पहचान बन गई है की गुंडा आ गया, गुंडा आ गया। आज यह सत्य चरितार्थ हो रहा है। कहा कि समाजवादी पार्टी गुंडों की पार्टी है।