नई दिल्ली। दुनियाभर में परमाणु तकनीक की तस्करी को लेकर कुख्यात रहे पाकिस्तान (Pakistan ) के परमाणु कार्यक्रम के जनक (Father of Pakistan nuclear program) माने जाने वाले अब्दुल कादिर खान (AQ Khan ) का 85 वर्ष की उम्र में रविवार को निधन हो गया है। अब्दुल कादिर खान (Abdul Qadir Khan) के बारे में कहा जाता है कि उन्होंने ईरान, लीबिया और उत्तर कोरिया (North Korea) को एटम बम (Atom bomb) बनाने के लिए मदद दी थी। कादिर ने उन्हें यूरेनियम संवर्धन (Uranium Enrichment) के लिए सप्लाई डिजाइन, हार्डवेयर और मटीरियल उपलब्ध कराने में मदद की थी। अंतरराष्ट्रीय निगरानी एजेंसी (IAEA) ने कहा था कि कादिर न्यूक्लियर ब्लैक मार्केट का महत्वपूर्ण हिस्सा रहे और विभिन्न देशों के लोगों की इसमें मदद की।
पढ़ें :- कैंसर मरीजों के इलाज में 'आयुष्मान भारत योजना' ने बड़ी भूमिका निभाई; 'मन की बात' कार्यक्रम में बोले PM मोदी
बता दें कि कोरोना होने के बाद अब्दुल कादिर खान (Abdul Qadir Khan) पिछले दिनों जिंदगी और मौत से जूझ रहे थे। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। पाकिस्तान की सरकारी समाचार एजेंसी असोसिएटेड प्रेस ऑफ पाकिस्तान (Associated Press of Pakistan) के अनुसार डॉ खान को 26 अगस्त को रिसर्च लेबोरेटरिज हॉस्पिटल (Research Laboratories Hospital) में कोविड संक्रमित (Covid Infected) होने के बाद भर्ती किया गया था। इसके बाद उन्हें रावलपिंडी में सेना के एक अस्पताल में भर्ती किया गया था। पाकिस्तानी मीडिया (Pakistani Media) के अनुसार इससे पहले उन्हें संक्रमण बढ़ने के कारण वेंटिलेटर पर रखा गया था।
भोपाल (भारत) में जन्मे अब्दुल कदिर खान (Abdul Qadir Khan) को पाकिस्तानी परमाणु बम विस्फोट (Pakistani nuclear bomb blast) करने के बाद देश का सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार (The country’s highest civilian award) दिया गया था। पाकिस्तान में डॉ. अब्दुल कादिर खान (Abdul Qadir Khan) को पाकिस्तान (Pakistan ) में ‘मोहसिन-ए-पाकिस्तान’ (Mohsin-e-Pakistan) यानी पाकिस्तान का रक्षक (Protector of Pakistan) भी कहा जाता था। अब्दुल कादिर खान ने अस्पताल में भर्ती होने के दौरान आरोप लगाया था कि देश की इतनी सेवा करने के बाद न तो प्रधानमंत्री इमरान खान और न ही उनकी कैबिनेट के किसी सदस्य ने उनका हालचाल लिया। अब्दुल कादिर खान (Abdul Qadir Khan) ने समाचार चैनल डॉन (News Channel Don) को दिए इंटरव्यू में कहा था कि मैं इस बात से बेहद दुखी हूं कि न तो प्रधानमंत्री और न ही उनकी कैबिनेट के सदस्यों ने मेरे स्वास्थ्य के बारे में हालचाल लिया।
पाकिस्तान के परमाणु कार्यक्रम (Nuclear Program) के जनक कहे जाने वाले अब्दुल कादिर खान (Abdul Qadir Khan) को परमाणु प्रसार की बात स्वीकार करने के बाद पद से हटा दिया गया था। पद से हटाने के बाद से खान को भारी सुरक्षा के बीच इस्लामाबाद एक इलाके में रखा गया था। हालांकि, प्रशासन का कहना है कि उन्हें सुरक्षा कारणों से इस तरह से रखा गया है।