लखनऊ। कानून व्यवस्था का दंभ भरने वाले योगी आदितयनाथ एक बार फिर से प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता में वापसी कर लिए हैं। शपथ के बाद योगी आदित्यनाथ एक्शन में भी आ गए हैं। उधर, योगी आदित्यनाथ के दोबार सत्ता में लौटने के बाद अपराधियों में पुलिस—प्रशासन का खौफ और ज्यादा बढ़ गया है, जिसके कारण 15 दिनों में 50 से अधिक अपराधी सरेंडर कर चुके हैं। अपराधी थानों में पहुंचकर खुद सरेंडर कर रहे हैं।
पढ़ें :- शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद महाराज बाबा रामदेव को नोटिस देंगे, बोले-सनातन धर्म से होना चाहिए बहिष्कार
यही नहीं कई अपराधी तो गले में कार्ड भी लटका कर थाने पहुंच रहे हैं, जिसमें लिखा रहता है कि मैं सरेंडर करने आया हूं, कृपया गोली न मारें। दरअसल, योगी आदित्यनाथ के 2017 में प्रदेश की बागडोर संभालने के बाद से अपराधियों के खिलाफ सख्त अभियान चल रहे हैं। सूबे में दर्जनों खूंखार अपरााधियों का एनकाउंटर भी हो चुका है, जबकि कई अपराधी सरेंडर कर जेलों में हैं।
वहीं, यूपी 2.0 के कार्यंकाल के शुरू होते ही फिर से ये देखने को मिल रहा है। एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बताया कि 50 अपराधियों ने बीते 15 दिनों के अंदर सरेंडर किया है। यही नहीं उन्होंने अपराध को भी छोड़ने का वचन लिया।
इसके साथ ही दो अपराधियों के एनकाउंटर में गोली लगी है। इसके अलावा 10 अन्य को गिरफ्तार किया गया है। एडीजी कानून व्यवस्था का कहना है कि प्रदेश की कानून व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए माइक्रो प्लानिंग की जा रही है।