नई दिल्ली: भारतीय बाजार के लिए फरवरी का महीना खास रहा। वैसे तो इस महीने कई कारें लांच हुईं, लेकिन टाटा सफारी और रेनॉ किगर के लिए ये महीना शानदार रहा। दरअसल, इन दोनों कारों ने अपनी धांसू परफॉर्मेंस की वजह से ग्राहकों का दिल जीत लिया है। जानते हैं कारों की कीमतों और फीचर्स के बारे में:
पढ़ें :- Citroen C3 Aircross Crash Test : क्रैश टेस्ट में फेल हुई सिट्रोन सी3 एयरक्रॉस , सुरक्षा के लिए मिले इतने अंक
टाटा सफारी
आकर्षक लुक और दमदार इंजन क्षमता से सजी इस SUV की शुरुआती कीमत 14।69 लाख रुपये तय की गई है। इस नई एसयूवी को कंपनी ने कुल 6 ट्रिम लेवल में पेश किया है, जिसमें XE, XM, XT, XT+, XZ और XZ+ शामिल है। इसके अलावा कंपनी ने सफारी का एक एडवेंचर एडिशन भी लॉन्च किया है। जिसकी शुरुआती कीमत 20।20 लाख रुपये है। कंपनी ने इस वेरिएंट के इंटीरियर में कुछ कॉस्मेटिक बदलाव किए हैं। इसे नए ट्रॉपिकल मिस्ट कलर में उतारा गया है। इस एसयूवी के टॉप वैरिएंट की कीमत 21.45 लाख रुपये है। इस लेजेंड्री एसयूवी को टाटा हैरियर का 7 सीटर वर्जन भी बताया जा रहा है।
इस एसयूवी में 200mm का ग्राउंड क्लीयरेंस दिया गया है। इस एसयूवी को अवार्ड विनिंग IMPACT 2.0 डिजाइन लैंग्वेज और Omega ऑर्किटेक्चर पर तैयार किया गया है। कंपनी ने इसमें नए डिजाइन के ग्रिल के साथ स्टेप्ड रूफ और आकर्षक टेलगेट्स दिए हैं जो कि इसे अल्ट्रा प्रीमियम लुक देते हैं।
इस SUV में कंपनी 2.0 लीटर की क्षमता का दमदार Kryotec टर्बो डीजल इंजन का प्रयोग किया है, जो कि 170hp की पावर जेनरेट करता है। इसमें 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 6 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दिया गया है। कंपनी भविष्य में इसे फोर व्हील ड्राइव सिस्टम के साथ भी बाजार में लांच कर सकती है। कंपनी इस एसयूवी में अपना सिग्नेचर स्टाइल ओक ब्राउन डुअल टोन डैशबोर्ड देगी।
पढ़ें :- TVS Apache RTR 160 4V : भारत में लॉन्च हुई टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 4वी , जानें कीमत
इसके अलावा इसमें 8.8 इंच का फ्लोटिंग इंफोटेंमेंट सिस्टम, 7 इंच का इंस्ट्रूमेंट पैनल, JBL के दमदार स्पीकर, पैनारोमिक सनरूफ जैसे फीसर्च दिए गए हैं। अन्य फीचर्स के तौर पर इसमें अलग-अलग वैरिएंट्स में एम्बीएंट लाइटिंग, जेनॉन HID प्रोजेक्टर हेडलैंप, USB चार्जर, सब वूफर, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक्स, ऑटोमेटिक व्हीकल होल्ड, तीन अलग अलग टेरॉन मोड्स (नॉर्मल, वेट और रफ रोड), मल्टी फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, ऑटोमेटिक AC, सेमी डिजिटल इंस्ट्रमेंट कंसोल और oak ब्राउन अपहोल्स्ट्री इसके इंटीरियर को और भी प्रीमियम बनाते हैं।
रेनॉ किगर
रेनॉ किगर का इंजन काफी दमदार है। इसके पॉवर परफॉर्मेंस की बात करें तो कंपनी ने 3-सिलिंडर, 1-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन के अलावा 3-सिलिंडर, 1-लीटर पेट्रोल इंजन और 3-सिलिंडर, 1-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन में किगर को उतारा है। इसका टर्बो इंजन का माइलेज 20 किलोमीटर प्रति लीटर है, जबकि नॉर्मल इंजन का माइलज 18 किलोमीटर प्रति लीटर है। किगर में 5 स्पीड मैनुअल गियर के साथ AMT और CVT गियर का ऑप्शन दिया गया है।
रेनॉ किगर की कीमत 5.45 लाख रुपये रखी है, जबकि इसके टॉप मॉडल की कीमत 9.55 लाख रुपये है। किगर की कीमत जानकर ग्राहक काफी खुश हैं क्योंकि इसका इंतजार वो लंबे समय से कर रहे थे। खास बात ये है कि रेनॉ इसमें चार वेरिएंट्स उपलब्ध करा रही है। RxE, RxL, RxT और RxZ के साथ कंपनी ने किगर को भारतीय बाजार में उतारा है। यही नहीं, रेनॉ ने अपनी इस सबकॉम्पैक्ट एसयूवी के लुक्स का भी खास ख्याल रखा है। ऐसे में इसके लुक्स शानदार हैं।