Federal Bank Job: बैंकिंग सेक्टर में अपना करियर बनाने वालों के लिए एक सुनहरा मौका है। देश का जाना-माना फेडरल बैंक इंटर्नशिप प्रोग्राम (Federal Bank Internship Program) शुरू कर रहा है जिसके लिए उसने इच्छुक उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं।
पढ़ें :- CBI Recruitment: CBI ने 253 पदों पर निकाली भर्ती, ये डिग्री वाले आज ही करें अप्लाई
यह प्रोग्राम मणिपाल ग्लोबल एजुकेशन सर्विसेज (Program Manipal Global Education Services) के सहयोग से शुरू किया जाता है। इंटर्नशिप पूरा करने वाले उम्मीदवारों को प्रतिष्ठित संस्थान मणिपाल एकेडमी ऑफ हायर एजुकेशन (एमएएचई) से बैंकिंग में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा भी दिया जाएगा।
आवश्यक जानकारी
आअगर आप भी फेडरल बैंक में इंटर्नशिप करना चाहते हैं तो 23 अक्टूबर, 2021 तक ऑनलाइन अप्लाई करना होगा। इसके अलावा आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए 7 नवंबर को एप्टीट्यूड टेस्ट ऑनलाइन आयोजित की जाएगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार federalbank.co.in पर लॉगिन कर फेडरल-इंटर्नशिप-प्रोग्राम पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
योग्यता
इंटर्नशिप आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की शैक्षणिक योग्यता 10वीं, 12वीं और ग्रेजुएशन में कुल 60 प्रतिशत से अधिक अंक होना जरूरी है।
आयु
इंटर्नशिप कार्यक्रम के लिए आवेदन करने की अधिकतम आयु सीमा 1 अक्टूबर, 2021 तक 27 वर्ष होनी चाहिए। प्रोग्राम के लिए आंध्र प्रदेश, दिल्ली, गोवा, हरियाणा, गुजरात, कर्नाटक, केरल, महाराष्ट्र, पंजाब, तमिलनाडु, तेलंगाना या उत्तर प्रदेश के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।
पढ़ें :- IBPS Recruitment: बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान ने कई पदों पर निकाली भर्ती, ऐसे करें अप्लाई
बैंक द्वारा जारी बयान के अनुसार इंटर्नशिप प्रोग्राम में शामिल होने वाला उम्मीदवार प्रति वर्ष 5.70 लाख रुपये तक कमा सकता है।