Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. ख़बरें जरा हटके
  3. महिला यात्री ने चलती ऑटो में बनाया ड्राइवर का स्केच, थैंक्यू कहने का तरीका बन गया बेहद खास, देखें Video Viral

महिला यात्री ने चलती ऑटो में बनाया ड्राइवर का स्केच, थैंक्यू कहने का तरीका बन गया बेहद खास, देखें Video Viral

By संतोष सिंह 
Updated Date

Video Viral: आज कल लोग अपने हर अनुभवों को तुरंत सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं। आये दिन social media पर लोग अलग – अलग तरह का वीडियो शेयर करते हैं, जिसमे कोई वीडियो हमें खूब हंसी दिलाता है। तो कभी हमें हैरान भी कर देता है और कोई वीडियो तो ऐसे होते हैं, जो हमारे दिल छू जाता है जिसे देखकर हम भावुक हो जाते हैं।

पढ़ें :- Mahakumbh 2025 : महाकुंभ मेला क्षेत्र में लगाई मुलायम सिंह यादव की मूर्ति, BJP और साधु-संत नाराज

कुछ ऐसा करना चाहिए जो दूसरे के चेहरे पर मुस्कान ला दे जिससे सामने वाले का दुख दर्द को छूमंतर कर दे। ऐसी video देख कर सोशल मीडिया यूजर्स का भी दिल पिघल जाता है और सुकून मिलता है। एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें एक महिला ने ऑटो की सवारी के दौरान ड्राइवर को थैंक्यू कहने का जो तरीका अपनाया है वो बेहद खास बन गया ।

इंस्टाग्राम अकाउंट artcartbydiksha पर शेयर वीडियो में हम देखते है की एक पैसेंजर ने ऑटो में सवारी के दौरान उसके ड्राइवर का गजब का स्केच बनाकर उसे हैरान कर दिया जैसे ही महिला ने वो स्केच ड्राइवर को दिखाया, उसके चेहरे पर जो ख़ुशी दिखी, वो हर किसी का दिल जीत लिया। इस वीडियो को खूब पसंद किया गया और 2 लाख से ज्यादा लाइक्स मिले हैं।

आपको बता दें वायरल वीडियो में एक ड्राइवर ऑटो चलाता नजर आ रहा। उसमे एक महिला ऑटो की सवारी कर रही थी जो पेशे से कलाकार भी है। वह पीछे बैठकर एक पीले से कागज पर ड्राइवर का एक प्यारा सा स्केच बना लेती है। वो भी तब जबकि महिला ने ऑटो में बेहद कम समय के लिए ही सवारी की। उसके बावजूद वो ड्राइवर के लिए ये प्यारा तोहफा तैयार किया। जैसे ही महिला ने कागज पर ड्राइवर का स्केच बनाकर उसे आगे दिखाया, पहले तो वो यूं ही पलटा, लेकिन जैसे ही उसकी नजर अपने स्केच पर पड़ी, तो उसके चेहरे पर जो मुस्कान आई वो किसी का भी दिल जीत लेने वाली थी। ये वीडियो उसी ऑटो में बैठी एक महिला यात्री ने अपने कैमरे में कैद कर लिया , जोकि ये वीडिओ हर किसी का दिल छू ली लोगों को ये वीडियो बेहद पसंद आई। साथ ही अपनी कला से किसी को खुश कर देने का ये अंदाज भी लोगों के दिलों को छू रहा है।

वीडियो के कैप्शन में आर्टिस्ट ने बताया- ‘पूरी तरह से जानती हूं कि ड्राइंग खराब है, यह एक चलता हुआ ऑटो था, यह सिर्फ उन्हें धन्यवाद देने का एक इशारा है, क्योंकि उन्होंने मुझे तब पिक किया, जब कोई अन्य ऑटो नहीं रुका’। एक ऑटो ड्राइवर को धन्यवाद ज्ञापित करने का ये अंदाज बेहद शानदार रहा , एक यूज़र ने लिखा- ‘ऑटो वाले भैया का चेहरा गंभीर था लेकिन इतना सब होने के बाद आखिर आई मुस्कान’।

पढ़ें :- Shocking video: पाकिस्तानी दादी ने सड़क पर दौड़ाई ऐसी कार, की देख लोग हुए हैरान
Advertisement