नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा कक्कड़ की शादी के बाद रोहन प्रीत के साथ पहली होली है। शादी के बाद पहली होली नेहा अपने मायके में मनाएंगीं। नेहा की पहली होली को खास मनाने के लिए नेहा का परिवार ऋषिकेश पहुंच गया है।
पढ़ें :- बॉलीवुड फेमस एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर शिखर पहाड़िया के साथ पहुंची तिरुपति मंदिर, पारंपरिक परिधान में जीता फैंस का दिल
अभी कुछ दिन बाकी हैं, लेकिन नेहा होली के इस त्यौहार में सराबोर होने लगी हैं। हाल ही में नेहा ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह पूल में रोहनप्रीत के साथ जमकर मस्ती करती दिखाई दे रही हैं।
हाल ही में उन्होंने एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया, जिसमें वह पूरे परिवार के साथ पूल में धमाल मचाती दिखाई दे रही हैं। वीडियो में नेहा अपने पति रोहनप्रीत, भाई टोनी कक्कड़ और रिश्तेदारों के साथ अपने भाई के हाल ही में आए गाने ‘तेरा सूट’ पर जबरदस्त पूल डांस करते दिखाई दे रहे हैं।
वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन दिया है- ‘मारू पिचकारी होके लेफ्ट, होके राइट! परिवार के साथ घर में होली से पहले की मस्ती’। इसके साथ उन्होंने कई इमोजी भी शेयर किए हैं। नेहा कक्कड़ इस बार शादी के बाद पहली होली ऋषिकेश में मनाएंगी। बुधवार को नेहा रोहनप्रीत के साथ ऋषिकेश पहुंची थी, लेकिन गुरुवार शाम नेहा कक्कड़ अपने पति रोहनप्रीत के साथ ससुराल चली गईं। अब 28 मार्च को वह वापस ऋषिकेश लौटेंगे। 29 मार्च को होली का धमाल ऋषिकेश में ही नेहा कक्कड़ के गंगानगर स्थित आवास पर होगा। होली में सभी पारिवारिक सदस्य मौजूद रहेंगे।