WTC EK JORDAR RECORD KA GAWAH: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने बुधवार को कहा कि साउथम्पटन(Southamptan) में पिछले महीने भारत(India) और न्यूजीलैंड (newjeland)के बीच खेला गया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल(WTC) मैच इस टूर्नामेंट(Tournament) की बाकी सभी सीरीज(Series) के मुकाबले सबसे ज्यादा देखा गया।
पढ़ें :- VHT 2024-25: महाराष्ट्र और कर्नाटक की टीमें विजय हजारे ट्रॉफी के सेमी-फाइनल में पहुंची; जानें- किससे होगी टक्कर
आईसीसी के मुताबिक यह टेस्ट मैच(Test Match) 18 से 23 जून के बीच खेला गया और 89 देशों में इस मैच का लाइव टेलिकास्ट(Live Telicast) किया गया, जिसे 13 करोड़ छह लाख लोगों ने देखा। भारत से इस मुकाबले को सबसे अधिक दर्शक(Viewar) मिले। स्टार स्पोर्ट्स(Sports) और दूरदर्शन(Durdarshan) पर इस मुकाबले को 94.6 फीसदी दर्शकों ने देखा। न्यूजीलैंड ने फाइनल को रिजर्व दिन(Rejarv Day) में आठ विकेट से जीता था।