Russia-Ukraine War Live : रूस ने गुरुवार को यूक्रेन से जंग का ऐलान कर दिया। यूक्रेन में बढ़ते तनाव के बीच रूस ने यूक्रेन के डोनबास में सैन्य अभियान शुरू कर दिया है। रूस और यूक्रेन की जंग से उपजे ताजा हालात से वैश्विक परिस्थितियों तेजी से बदलाव हो रहा है। इसी कड़ी में डेनमार्क और फिनलैंड ने कीव के खिलाफ मास्को की कार्रवाई की निंदा की है। डेनमार्क के प्रधानमंत्री कार्यालय ने यूक्रेन के खिलाफ रूस की कार्रवाइयों के बारे में पीएम मेटे फ्रेडरिकसेन के एक बयान को ट्विटर पर जारी किया है। इसी तरह, फिनलैंड की प्रधानमंत्री सना मारिन ने यूक्रेन के खिलाफ रूस की सैन्य कार्रवाई की आलोचना की है।
पढ़ें :- लखनऊ में महिला की HMPV Virus जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई, KGMU ने जारी किया बयान
I strongly condemn the military action Russia has taken in Ukraine. The attack is a grave breach of international law and threatens the life of numerous civilians. Finland expresses its solid support to Ukraine and Ukrainians and we are looking for ways to increase this support.
— Sanna Marin (@MarinSanna) February 24, 2022
यूक्रेन में बने नये इस खौफनाक हालात के बाद वहां के नागरिक सड़कों के रास्ते देश दूसरे देशों में शरण लेने के लिए भाग रहे है। यूक्रेन के खार्किव में हवाई अड्डे (Kharkiv airport) पर रूसी मिसाइल से हमला (Russian missile attack) किया गया है। डेनमार्क के प्रधानमंत्री मेटे फ्रेडरिकसन ने बयान में रूस के कार्यों को “पूरी तरह से अस्वीकार्य” कहा है।