UP Election 2022: सपा के पूर्व मंत्री अभिषेक मिश्र के खिलाफ FIR दर्ज करायी गई है और साथ ही पांच और लोग नामजद व 12 अज्ञात लोगों का जिक्र तहरीर में है बताया जा रहा है कि अभिषेक मिश्र लखनऊ के निराला नगर और डालीगंज रेलवे क्रासिंग (railway crossing) में बिना अनुमति बाइक रैली (bike rally) निकालने पर FIR दर्ज कराया गया है।
पढ़ें :- अखिलेश यादव ने केशव प्रसाद मौर्य पर बोला बड़ा हमला, कहा-'सीएम योगी के लिए खोदी जा रही सुरंग...'
विधानसभा चुनाव के प्रचार-प्रसार को लेकर अभिषेक मिश्र ने कोरोना गाइडलाइन (corona guideline) का उलंघन करते हुए लखनऊ के निराला नगर और डालीगंज रेलवे क्रासिंग (railway crossing) में बिना अनुमति बाइक रैली (bike rally)निकाली और साथ ही इसका लाइव वीडियों इंस्टग्राम (live video instagram) पर भी पोस्ट किया गया था। जिसका संज्ञान पुलिस अफसरों ने लेते हुए अभिषेक मिश्र के साथ 12 अज्ञात लोगों पर FIR दर्ज किया गया है।
DCP प्राची सिंह के अनुसार इस रैली का वीडियो रजी हसन ने पोस्ट किया था। जिसमें कई लोग बिना मास्क के बेखौफ दिखे। इस वीडियो से पहचान होने के बाद ही हसनगंज कोतवाली के सब इंस्पेक्टर अभय मिश्र ने तनवीर अली, रजी हसन, अभिषेक मिश्र, राघवेंद्र बाजपेई, वैभव मिश्र, वैभव बाजपेई और अन्य के खिलाफ आईपीसी की धारा 188, 269 दर्ज की गई ।