मुरादाबाद:- शादी के दस साल बाद पत्नी को तलाक देने के बाद शनिवार सुबह नाक काट कर पति फरार हो गया. घर में मौजूद मां ने बेटी को घायल अवस्था में जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया. जहां उसकी हालत गंभीर होने की वजह से डॉक्टर ने हायर सेंटर रेफर कर दिया. घायल युवती की दस साल पहले यह दूसरी शादी हुई थी. शादी के बाद से मझोला थाना क्षेत्र के मैनाठेर में रह रही थी.
पढ़ें :- “सेवा भारती ने स्कूली बच्चों में जगाई जागरूकता—बाल विवाह रोकने का दिया सशक्त संदेश”
मुरादाबाद के मझोला थाना क्षेत्र के मैनाठेर में राबिया अपने पति चाँद के साथ रहती हैं. राबिया कुंदरकी की रहने वाली हैं. राबिया की पहली शादी संभल जनपद की चंदौसी में हुई थी. कुछ सालो बाद पति ने उसको तलाक दें दिया था. सुसराल वालों ने ही राबिया को पति से अलग होने पर मैनाठेर में एक घर लेकर दिया था. यह घर उसके दूसरे पति चांद के परिवार वालों दिलवाया था. तभी से ही राबिया के यहां चांद का आना जाना हो गया था. कुछ समय बाद राबिया और चांद ने शादी कर ली अब उनके पास एक बेटी हैं.
राबिया की मां चांद बी ने बताया की शादी के कुछ सालो बाद चांद बेटी राबिया के साथ मारपीट करने लगा. वह हमारे बेटों को भी जान से मारने की धमकी देता था. बाहर भी आये दिन लोगों के साथ मारपीट और झगड़ा करता रहता हैं. बीते शुक्रवार को एक बोतल में पेट्रोल लेकर आया और पुरे घर में छिड़क दिया गैस के सिलेंडर का पाइप निकाल कर आग लगाने की कोशिश की. किसी तरह से समझा बुझा कर शांत किया उसने बेटी को तलाक दें दिया. वह ऐसा कई बार कर चूका था. मेरे पति की मौत के बाद से में बेटी के पास ही रह रही हूं. आज सुबह बेटी ने चांद से काम पर जाने के लिए पूछा तो वह फिर से गुस्से से आग बबूला हो गया उसकी बेटी रोने में घर के सामने दुकान से दूध लेने चली गयी तभी मेरी बेटी की बेटी दरवाजे पर बहुत तेज से रो रो कर अम्मी अम्मी चिल्लाने लगी में दौड़कर जब घर में गयी तो उसके हाथ में चाकू था. और बेटी जमीन पर खून में लथपथ पड़ी थी. दामाद ने बेटी की नाक काट और होंठ काट दिया था. मेरे शोर मचाने पर वह घर से निकल कर भाग गया. आस पड़ोस के लोगों की मद्द्त से बेटी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. हालत गंभीर होने की वजह से उसको मेरठ हायर सेंटर रेफर कर दिया हैं.
सुशील कुमार सिंह
मुरादाबाद