Chandramukhi 2 first look release: बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) इन दिनों अपनी आगामी फिल्म चंद्रमुखी 2 (Chandramukhi 2) को लेकर ख़बरों में बनी हुई हैं। इस फिल्म से निरंतर नई अपडेट सामने आ रही है। लंबे वक़्त से प्रशंसक इस फिल्म से उनके लुक का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। ऐसे में अब चंद्रमुखी 2 (Chandramukhi 2) से कंगना का लुक सामने आ चुका है, जो बहुत बेहतरीन है।
पढ़ें :- Zakir Hussain Death: तबला उस्ताद के निधन से बॉलीवुड इंडस्ट्री को लगा तगड़ा झटका, स्टार्स ने जताया शोक
चंद्रमुखी 2 से निर्माताओं ने चंद्रमुखी 2 (Chandramukhi 2) से कंगना रनौत (Kangana Ranaut) का पहला लुक रिवील कर दिया है। सामने आए कंगना रनौत के लुक में आप उनका शाही अंदाज देख सकते हैं। इस फोटो में कंगना घुंघराले बालों और और तीखे तेवर से प्रशंसकों को हैरान करती दिखाई दे रही हैं।
इसके चलते उन्होंने ग्रीन कलर का लहंगा चोली पहना हुआ है। इसके साथ कंगना ने माथे पर मांग टीका गले में हैवी हार और कमर पर कमर बंध से अपने लुक को और भी शाही बनाने लें कोई कसर नहीं छोड़ी।
The beauty
& the pose that effortlessly steals our attention! Presenting the enviable, commanding & gorgeous 1st look of #KanganaRanaut as Chandramukhi from #Chandramukhi2 Releasing this GANESH CHATURTHI in Tamil, Hindi, Telugu, Malayalam & Kannada!
पढ़ें :- Sedition Case : बीजेपी सांसद फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत एमपी एमएलए कोर्ट में नहीं हुईं हाजिर, अब 18 दिसंबर को होगी पेशी
— Lyca Productions (@LycaProductions) August 5, 2023
इस के चलते अभिनेत्री का पोज देने का शाही अंदाज देखकर साफ पता चल रहा है कि फिल्म में उनका रोल बहुत बेहतरीन होने वाला है। वही इस पोस्टर के साथ कंगना रनौत ने लिखा, ‘सुंदरता और मुद्रा जो हमारा ध्यान खींच लेती है! पेश है चंद्रमुखी 2 से चंद्रमुखी के रूप में कंगना रनौत का ईर्ष्यापूर्ण, प्रभावशाली और भव्य पहला लुक।’