HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. Zakir Hussain Death: तबला उस्ताद के निधन से बॉलीवुड इंडस्ट्री को लगा तगड़ा झटका, स्टार्स ने जताया शोक

Zakir Hussain Death: तबला उस्ताद के निधन से बॉलीवुड इंडस्ट्री को लगा तगड़ा झटका, स्टार्स ने जताया शोक

तबला उस्ताद ज़ाकिर हुसैन के निधन ने सिर्फ संगीत जगत को ही नहीं, बल्कि फिल्म जगत को भी गहरे सदमे में डाल दिया है। अमिताभ बच्चन, कमल हासन, कंगना रनौत, अक्षय कुमार, हंसल मेहता और दीया मिर्जा सहित कई फिल्मी हस्तियों ने सोशल मीडिया पर शोक व्यक्त किया है।

By आराधना शर्मा 
Updated Date

Zakir Hussain Death: तबला उस्ताद ज़ाकिर हुसैन (Zakir Hussain) के निधन ने सिर्फ संगीत जगत को ही नहीं, बल्कि फिल्म जगत को भी गहरे सदमे में डाल दिया है। अमिताभ बच्चन, कमल हासन, कंगना रनौत, अक्षय कुमार, हंसल मेहता और दीया मिर्जा सहित कई फिल्मी हस्तियों ने सोशल मीडिया पर शोक व्यक्त किया है।

पढ़ें :- बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन ने FY 2024-25 में चुकाया 120 करोड़ टैक्स, देश के सबसे बड़े टैक्सपेयर सेलेब्स की लिस्ट में शामिल

ज़ाकिर हुसैन का निधन सोमवार को अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को में एक अस्पताल में हुआ। वह लंबे समय से दिल की बीमारी से जुझ रहे थे। लेकिन 73 साल की उम्र में जाकिर हुसैन का निधन हो गया। ऐसे में अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग के जरिए उन्हें अंतिम श्रद्धांजलि दी।

अमिताभ बच्चन 

बिग बी ने लिखा, “एक जीनियस… एक अद्वितीय उस्ताद… एक अनुपम क्षति… ज़ाकिर हुसैन हमसे दूर चले गए हैं।” कमल हासन ने ज़ाकिर के साथ पुरानी तस्वीर साझा करते हुए X पर लिखा, “ज़ाकिर भाई! वह बहुत जल्दी चले गए। फिर भी हम उन समयों के लिए आभारी हैं जो उन्होंने हमें दिए और जो कला उन्होंने छोड़ी। अलविदा और धन्यवाद। #ZakirHussain”।

कंगना रनौत

इसके साथ ही कंगना रनौत ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर ज़ाकिर का एक पुराना वीडियो साझा करते हुए लिखा, “आपने भारत को समृद्ध किया। आपके योगदान के लिए धन्यवाद।”

अक्षय कुमार 

अक्षय कुमार ने X पर एक तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, “उस्ताद ज़ाकिर हुसैन साहब के निधन की खबर सुनकर बहुत दुख हुआ। वह हमारे देश की संगीत धरोहर के लिए एक सच्चे खजाने थे। ओम शांति।” हंसल मेहता ने भी X पर पुरानी तस्वीरें शेयर की। उन्होंने लिखा, “उस्ताद ज़ाकिर हुसैन, महान तबला उस्ताद, अब हमारे बीच नहीं रहे। अलविदा उस्ताद जी। वह इंसान जिसने तबले को आकर्षक बना दिया, वह अब नहीं रहे। उनके परिवार, प्रशंसकों और दुनियाभर के छात्रों को मेरी संवेदनाएं।”

पढ़ें :- महाकुंभ पहुंच कटरीना कैफ ने लगाई संगम में डुबकी, स्वामी चिदानंद सरस्वती से लिया आशिर्वाद

दिया मिर्जा 

दीया मिर्जा ने भी उन्हें याद कर अंतिम श्रद्धांजलि दी और लिखा, “पूर्णिमा ने भारत की सुनहरी धड़कन को गले लगाया। उस्ताद ज़ाकिर हुसैन, तबला के महान उस्ताद, केवल एक संगीत जीनियस ही नहीं थे, बल्कि वह सबसे दयालु, स्नेही और उदार इंसान थे जिनसे मुझे मिलने का सौभाग्य मिला। उनका प्रकाश हमेशा चमकेगा और उनकी मुस्कान मेरे दिल में हमेशा के लिए अंकित रहेगी। उनका जो आनंद और ताल की धड़कन के साथ उनके बाल हिलते थे, वह हमेशा हमारी यादों में रहेगा। #OmShanti #UstadZakirHussain।”

 

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...