नई दिल्ली: मोबाइल कंपनी रियलमी (Realme) के स्मार्टफोन Realme X7 Pro की फ्लिप्कार्ट पर आज पहली सेल शुरू हो गई है। कुछ दिनों पहले ही कंपनी ने इस फोन को भारत में लांच किया था। खास बात ये है कि इस स्मार्टफोन की बिक्री पर सेल का ऑप्शन मौजूद है। अगर आप ICICI बैंक के कार्ड से पेमेंट करते हैं तो आपको फ्लैट 2,000 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा। वहीं, अगर आप Axis बैंक के कार्ड से फोन को खरीद रहे हैं तो आपको 1,500 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा।
पढ़ें :- अब इन Smartphones पर 1 जनवरी 2025 से नहीं चलेगा WhatsApp, कहीं आपका फोन तो लिस्ट में है शामिल
Realme X7 के फीचर्स
इस फोन में 6.4 इंच के फुल एचडी डिस्प्ले का इस्तेमाल किया गया है, जिसका रिजॉल्यूशन 2400×1080 पिक्सल है। Realme X7 में भी एमोलेड डिस्प्ले है। फोन में ऑक्टाकोर Dimensity 800U प्रोसेसर है। फोन का इंटरफेस Realme UI है। ऑक्टाकोर Dimensity 800U प्रोसेसर का इस्तेमाल फोन में किया गया है। फोन में 8 जीबी तक रैम और 128 जीबी तक की स्टोरेज मिलेगी।
रियलमी के इस फोन में रियर में चार कैमरे का सेटअप दिया गया है। इसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर है। Realme X7 5G के 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 19,999 रुपये और 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी वेरियंट की कीमत 21,999 रुपये है। फोन की बिक्री 12 फरवरी से फ्लिपकार्ट, रियलमी के ऑनलाइन स्टोर और ऑफलाइन स्टोर से हो गई है।