Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. बिज़नेस
  3. Flipkart home product service : फ्लिपकार्ट ने शुरू किया घरेलू उत्पादों के बिक्री के बाद की सेवाएं , ग्राहकों की सुविधा बढ़ी

Flipkart home product service : फ्लिपकार्ट ने शुरू किया घरेलू उत्पादों के बिक्री के बाद की सेवाएं , ग्राहकों की सुविधा बढ़ी

By अनूप कुमार 
Updated Date

Flipkart home product service : फ्लिपकार्ट ने ग्राहकों के लिए होम प्रोडक्ट सर्विसेज लॉन्च की है। बिक्री के बाद की सेवाएं फ्लिपकार्ट की सेवा शाखा, जीव्स द्वारा प्रदान की जाएंगी। इस सेवा के जरिए ग्राहकों के प्रोडक्ट रिपेयर, मेंटीनेंस तथा इंस्‍टॉलेशन और पिक एंड ड्रॉप सर्विस की सुविधा मिल सकेगी। इस सेवा का लाभ 19,000 से अधिक पिन कोड पर ग्राहकों को मिल सकेगा।  इन आफ्टर-सेल्स सेवाओं को फ्लिपकार्ट की सर्विस आर्म जीव्‍स के जरिए उपलब्‍ध कराया गया है। इससे ग्राहकों एवं कारोबारों के लिए संपूर्ण पोस्‍ट-परचेज सर्विस सॉल्‍यूशंस उपलब्‍ध कराती है।

पढ़ें :- आज शेयर मार्केट फिर निगल गया इतने लाख करोड़, बाजार नहीं, टूट रहा है निवेशकों का हौसला!

वर्तमान में, फ्लिपकार्ट मोबाइल, घरेलू उपकरणों, टैबलेट, लैपटॉप, फर्नीचर, उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स और अन्य श्रेणियों के तहत 18 सेवाओं के साथ लाइव हो रहा है। जीव्स को 2014-15 में फ्लिपकार्ट द्वारा अधिग्रहित किया गया था और तब से यह विभिन्न ब्रांडों की बी2बी आवश्यकताओं को पूरा करने वाली एक स्वतंत्र संस्था के रूप में काम कर रही है।
इसके 400 शहरों में 300 से अधिक वॉक-इन सर्विस सेंटर, 1000+ सर्विस सेंटर   उपस्थित है।

Advertisement