Dance In Burqa: कर्नाटक के मंगलुरु से एक चौकाने वाली खबर सामने आ रही है। जहां पर एक कार्यक्रम के दौरान इंजीनियरिंग कॉलेज के चार छात्रों ने बुर्का पहनकर डांसकर दिया जिसके बाद से उनको सस्पेंड कर दिया गया है। उनका आरोप है कि छात्रों ने बुर्का और हिजाब का मजाक उड़ाया है। इस का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
पढ़ें :- कांग्रेस की तेलंगाना सरकार ने अडानी समूह के 100 करोड़ लौटाए, सीएम ने दी जानकारी
बता दें कि यह घटना सेंट जोसेफी इंजीनियरिंग कॉलेज का बताया जा रहा है। इस कार्यक्रम के वायरल वीडियो में चारों लड़कों को बुर्का पहने ‘फेविकोल से’ और अन्य गाने पर डांस करते देखा जा सकता है। कई लोगों ने एक समुदाय की धार्मिक भावनाओं को आहत करने के लिए बुर्का पहनकर लड़कों को डांस की अनुमति देने के लिए कॉलेज प्रशासन की आलोचना की है। जिसके बाद से उन छात्रों को कॉलेज से सस्पेंड कर दिया गया।
कॉलेज प्रबंधन की ओर से सफाई दी गई है कि चारों छात्र अचानक स्टेज पर चढ़ गए और डांस करने लगे। इस दौरान छात्रों को उतरने का निर्देश दिया गया लेकिन वे डांस करते रहे।