मुंबई: बॉलीवुड करीना कपूर खान 2 बच्चों की मां बन चुकी है। 21 फरवरी को उन्होने नन्हें नवाब को जन्म दिया था और बीती 9 जुलाई को अपनी बुक ‘प्रेग्नेंसी बाइबल’ लॉन्च की है। यह किताब अपने टाइटल को लेकर कॉन्ट्रोवर्सी में है। इस बीच करीना के फैन पेज पर कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं।
पढ़ें :- Priyanka Chopra ने लॉस एंजिल्स के जंगल में लगी आग का शेयर किया वीडियो, बोलीं- 'उम्मीद है हम सब आज रात सुरक्षित रहें'
दरअसल, इन फोटोज को लेकर दावा किया जा रहा है कि यह उनके बेटे तैमूर और जे की तस्वीरें हैं जिन्हें किताब से लिया गया है। आपको बता दें कि करीना कपूर ने अब तक अपने छोटे बेटे की तस्वीर मीडिया और फैंस को नहीं दिखाई है।
करीना कपूर की दूसरी प्रेग्नेंसी पहली की तरह काफी चर्चा में रही। उनके बेटे तैमूर अभी से काफी फेमस स्टारकिड हैं। वह काफी क्यूट दिखते हैं और पपराजी के फेवरिट हैं। करीना ने अब तक अपने दूसरे बेटे की तस्वीरें नहीं दिखाई हैं। अब एक फैन पेज पर दो तस्वीरें हैं जिनको लेकर दावा किया जा रहा है इनमें एक फोटो उनके बेटे जे की है। करीना ने हाल ही में अपनी प्रेग्नेंसी से जुड़ी बुक लॉन्च की है। बताया जा रहा है कि यह तस्वीर उसी से ली गई है।