नई दिल्ली। साल 2007 से आईसीसी टी20 मैचों के विश्वकप का आयोजन किया जा रहा है। अब तक छ: विश्वकप टी20 मैचों के खेले जा चुके हैं। अगला और सातवां विश्व कप (WORLD CUP) अगले महीने अक्टूबर 2021 से खेला जाना है। बुधवार 8 सितंबर को मुख्य चयनकर्ता चेतन शर्मा की अध्यक्षता में चयन समिति की बैठक में 18 खिलाड़ियों का चयन किया गया।
पढ़ें :- IPL 2025 : जानें कब से होगा आईपीएल 2025 का आगाज? बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने दिया बड़ा अपडेट
15 सदस्यीय टीम के साथ 3 रिजर्व खिलाड़ियों के नाम की घोषणा की गई। विश्वकप के लिए चुनी गई इस टीम में एक खिलाड़ी ऐसा है जो लगातार सातवां टूर्नामेंट खेलने उतरेगा। उनके साथ खेलने वाले खिलाड़ी या तो संन्यास ले चुके हैं या फिर टीम से बाहर हैं। भारतीय टीम के ओपनर रोहित शर्मा (ROHIT SHARMA) एक मात्र ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने पिछले सभी विश्व कप में खेला है। वह साल 2007 में पहली बार आयोजित आइसीसी (ICC) टी20 विश्व कप टीम का हिस्सा था। तब से अब तक खेले गए पिछेल 6 टी20 विश्व कप में वह खेल चुके हैं।
साल 2007 में 4 मैच खेलकर 88 रन बनाए थे जिसमें 50 रन की नाबाद पारी शामिल थी। टी20 विश्व कप में खेल चुके भारतीय दिग्गज महेंद्र सिंह धौनी (DHONI), युवराज सिंह, गौतम गंभीर, वीरेंद्र सहवाग और इरफान पठान जैसे दिग्गज संन्यास ले चुके हैं। जबकि हरभजन सिंह को टीम से बाहर हुए काफी वक्त हो चुका है।