भोपाल: देश में कोरोना को लेकर हाहाकार मचा हुआ है। कई राज्यों ने संक्रमण की चेन रोकने के लिए कई तरह की पाबंदियों को लागू कर दिया है।एमपी के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह कोरोना की चपेट में आ गए हैं। दरअसल बीते दिनों दिग्विजय सिंह ने अपने सैंपल जांच के लिए दिए थे। जहां आज उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ट्वीट करके कुछ जानकारी दी है।
पढ़ें :- भोपाल के जंगल में कार से मिला 52 किलो सोना और 10 करोड़ कैश, IT रेड में काले खजाने का खुलासा
बता दें कि बीते दिनों स्वास्थ्य व्यवस्था पर सवाल करते हैं खड़े करते हुए दिग्विजय सिंह ने कहा था कि उन्होंने अपना ऑफिशियल सैंपल भी नहीं दिया जबकि उन्हें एक नंबर से संदेश आया कि उनका सैंपल कलेक्ट कर लिया गया है जिसके बाद से उन्होंने व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए थे।
मेरी कोविड जाँच रिपोर्ट पॉज़िटिव आयी है। फ़िलहाल अपने दिल्ली निवास पर क्वारंटीन में हूँ। कृपया इस दौरान मेरे संपर्क में आए सभी लोग खुद को आइसोलेशन में रखकर अपनी सेहत से संबंधित सभी सतर्कता बरतें।
— digvijaya singh (@digvijaya_28) April 16, 2021