Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. विराट कोहली के ODI से और रोहित शर्मा के टेस्ट सीरीज से OUT होने पर पूर्व क्रिकेटर ने उठाएं सवाल

विराट कोहली के ODI से और रोहित शर्मा के टेस्ट सीरीज से OUT होने पर पूर्व क्रिकेटर ने उठाएं सवाल

By प्रिन्स राज 
Updated Date

नई दिल्ली। भारत के ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा चोट के चलते टेस्ट सीरीज से बाहर हैं, जबकि विराट ने निजी कारणों से वनडे सीरीज में नहीं खेलने का फैसला किया है। विराट ने इस फैसले को लेकर बीसीसीआई को सूचना भी भेज दी है। इसको लेकर टीम इंडिया(Team India) के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने सवाल खड़े किए हैं। अजहर का मानना है कि इन दोनों के टेस्ट और वनडे सीरीज(One day Series) से आउट होने की टाइमिंग बेहतर हो सकती थी।

पढ़ें :- Abhishek Sharma: फ्लाइट मिस होने पर क्रिकेटर अभिषेक शर्मा को आया गुस्सा; दिल्ली एयरपोर्ट के स्टाफ पर निकाली भड़ास

आपको बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम को कुछ दिनों में ही दक्षिण अफ्रीकी(South Africa Tour) दौरे के लिए रवाना होना है और इससे पहले टेस्ट और वनडे की कप्तानी को लेकर काफी विवाद सा छिड़ गया है। अजहर ने ट्विटर पर लिखा, ‘विराट कोहली ने जानकारी दी कि वह वनडे सीरीज के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे, जबकि रोहित शर्मा चोट के चलते टेस्ट सीरीज में नहीं खेल पाएंगे। ब्रेक लेने में कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन टाइमिंग(Timing) बेहतर होनी चाहिए। इससे दोनों के बीच टकरार की खबरों को और हवा मिलेगी।’ भारतीय क्रिकेट टीम में एक बार फिर विराट और रोहित के बीच टकरार की खबरें आने लगी हैं।

Advertisement