नई दिल्ली। शिखर धवन(Shikhar Dhawan) की कप्तानी में भारत ने श्रीलंका से तीन मैचों की वनडे इंटरनेशनल सीरीज(One Day International Series) खेली और अब दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज खेली जा रही है। धवन ने इस युवा टीम की अभी तक शानदार तरीके से अगुवाई की है। जहां भारत ने वनडे सीरीज में उनकी कप्तानी में सीरीज को 2—1 से जीत चुका है वही अभी तक खेले गये एक टी20 मैच में भी जीत भारत के हांथ ही लगी है।
पढ़ें :- Champions Trophy 2025 : ICC ने जारी किया चैंपियंस ट्रॉफी टूर का नया शेड्यूल, जानें भारत कब आएगी ट्रॉफी?
इस बीच पाकिस्तान(Pakistan) के विकेटकीपर(Wicketkeeper) बल्लेबाज कामरान अकलम(Kamran Aklam) ने धवन की कप्तानी की तुलना महेंद्र सिंह धोनी(Mahendra Singh Dhoni) की कप्तानी(Captain) से की है। अकमल ने जमकर धवन की कप्तानी की तारीफ की है। उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल(YouTube Channel) पर कहा, ‘पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में शिखर धवन की कप्तानी काफी अच्छी रही। बॉलिंग में बदलाव और फील्ड की सजावट उन्होंने शानदार तरीके से किया। धवन एकदम कूल कप्तान नजर आ रहे थे। धवन की कूल कप्तानी में मुझे महेंद्र सिंह धोनी की झलक नजर आई।