नई दिल्ली। इंतजार की घड़ियां कुछ ही देर में समाप्त होने वाली है। भारत और पाकिस्तान के बीच कुछ ही घंटों में दुबई में ऐतिहासिक मैच खेला जाना है। इस मैच के साथ दोनों ही टीमें आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में अपने सफर का आगाज करेंगी। इस बार पाकिस्तान(Pakistan) के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर को पूरी उम्मीद है कि पाकिस्तान की टीम जीत दर्ज करेगी। इस महामुकाबले से कुछ देर पहले ही शोएब अख्तर ने पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम को खास सलाह दी है। शोएब ने मैच से कुछ देर पहले ट्विटर पर लिखा, ‘सबसे अहम बात बाबर आजम(Babar Aajam)- सबसे पहले आप ने घबराना नहीं है।’ अख्तर का मानना है कि जो पाकिस्तानी टीम टी20 वर्ल्ड कप खेलने गई है वह काफी मजबूत है और इस टीम में इतना दम है कि वह भारत को हरा सके। आपको बता दें कि अब तक भारत को विश्वकप के मुकाबले में पाकिस्तान एक बार भी हरा नहीं पाया है।
पढ़ें :- Champions Trophy 2025 : भारत की आपत्ति के बाद ICC ने पाकिस्तान को दिया बड़ा झटका, कहा- PoK नहीं जाएगी चैम्पियंस ट्रॉफी
इतना ही नहीं उन्होंने एक खेल वेबसाइट(Website) को दिये सक्षात्कार में मजाकिया अंदाज में और भी तीन सलाह दिये हैं। उनके तीनों सुझाव मजाकिया थे, जो इस हाई वोल्टेज मुकाबले की गर्मी को कम करने का काम करेंगे। क्योंकि टी20 विश्व कप में तो भारत के खिलाफ कभी भी पाकिस्तान नहीं जीता है। इसके लिए पाकिस्तानी खिलाड़ियों को अपने देश में काफी तानें सुनने पड़े हैं। शोएब ने बाबर आजम को पहली सलाह तो यह दी कि वो मुकाबले से पहले भारतीय टीम के खिलाड़ियों को नींद की गोलियां खिला दें। दूसरी विराट कोहली को 2 दिन इंस्टाग्राम(Instagram) का इस्तेमाल ना करने दें और तीसरा कोशिश करें कि महेंद्र सिंह धोनी खुद बल्लेबाजी न करने आएं। मैं आपको बताऊं कि वह इस समय भी दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में शुमार हैं। वह शानदार फॉर्म में हैं। इससे पता चलता है कि पाकिस्तानी खिलाड़ियों के मन में महेंद्र सिंह धोनी का कितना खौफ है।
Important baat @babarazam258 :
Sab se pehle, Aap nay ghabrana nahi hai 🙂— Shoaib Akhtar (@shoaib100mph) October 24, 2021