Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. भारत के पूर्व क्रिकेटर ने खोजी विराट कोहली की कमजोरी, बताया क्यों नहीं बना पा रहे शतक

भारत के पूर्व क्रिकेटर ने खोजी विराट कोहली की कमजोरी, बताया क्यों नहीं बना पा रहे शतक

By प्रिन्स राज 
Updated Date

नई दिल्ली। भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली पिछले कई मैचों से अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में शतक जमाने में नाकामयाब रहे हैं। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दौरान बल्लेबाजी में मजबूत शुरुआत की।

पढ़ें :- IND vs SA 4th T20I: भारत ने टॉस जीतकर किया बल्लेबाजी का फैसला; देखें प्लेइंग इलेवन

लेकिन अपने 100वें टेस्ट में वह शतक नहीं बना पाए। कोहली स्पिन के खिलाफ वह एक बार फिर से फंसते दिखाई दिए और गेंद उनके बल्ले का किनारा लेते हुए स्टंप्स पर जा लगी। कोहली 45 रन बनाकर आउट हो गए।

इस बीच, पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने जोर देकर कहा है कि जब स्पिनरों का सामना करने की बात आती है तो कोहली के साथ-साथ अन्य भारतीय बल्लेबाजों के लिए भी समस्याएं बहुत बढ़ जाती हैं।

उन्होंने कहा, ‘सबसे ​बड़ी चिंता यह है कि बल्ला पैड की लाइन में है। जब ऐसा होता है, तो ऐसी गेंदें खेलना मुश्किल होता है जो टर्न लेती है और जो टर्न नहीं लेती है। अगर आप अपने बल्ले को अपने पैड से आगे रखते हैं, तो आपको केवल किनारा लगेगा ही।

अगर आप मयंक अग्रवाल के आउट होने पर नजर डालें तो गेंद ने उनका बल्ले का इनसाइड लिया। लेकिन विराट कोहली के मामले में बॉल ने बाहर से बल्ले का किनारा लिया। इसलिए आपका बल्ला आपके पैड के आगे होना बहुत जरूरी है।’

पढ़ें :- Champions Trophy 2025 : भारत की आपत्ति के बाद ICC ने पाकिस्तान को दिया बड़ा झटका, कहा- PoK नहीं जाएगी चैम्पियंस ट्रॉफी

 

 

Advertisement