नई दिल्ली। भारत की मेजबानी में खेले जा रहे वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बीच एक बुरी खबर सामने आई है। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान (Former Captain of Indian Cricket Team) बिशन सिंह बेदी (Bishan Singh Bedi) का 77 साल की उम्र में सोमवार को निधन हो गया है।
पढ़ें :- दिल्ली के लोधी घाट पर पहुंचा महान स्पिनर बिशन सिंह बेदी का पार्थिव शरीर,थोड़ी देर में पंचतत्व में होंगे विलीन
1970 के दशक में स्पिन गेंदबाजी की प्रसिद्ध चौकड़ी (बेदी, प्रसन्ना, चंद्रशेखर, राघवन) का हिस्सा रहे पूर्व भारतीय दिग्गज स्पिनर बिशन सिंह बेदी अब नहीं रहे। बता दें कि बिशन सिंह बेदी का जन्म 25 सितम्बर 1946 को अमृतसर में हुआ था, वे बाएं हाथ के शानदार गेंदबाज़ थे। उन्होंने भारत के लिए 1966 से 1979 तक टेस्ट क्रिकेट खेला है। उन्होंने 22 टेस्ट मैचों में भारत की कप्तानी भी की थी।
उन्होंने 67 टेस्ट मैचों में 266 विकेट चटकाए। उन्होंने 1560 विकेटों के साथ अपना प्रथम श्रेणी क्रिकेट करियर खत्म किया। दिग्गज भारतीय स्पिनर बेदी भारतीय क्रिकेट का वो चेहरा रहा, जो न सिर्फ मैदान पर अपने प्रदर्शन से चमका। बल्कि अपने नेतृत्व से मिसाल कायम की और साथ ही अपने विचार रखने में कभी संकोच नहीं किया।1960-70 के दशक में बल्लेबाजों के लिए मुसीबत खड़ी कर दी थी। भारतीय जमीन से लेकर विदेशों में भी उन्होंने अपनी फ्लाइटेड लेग ब्रेक के जाल में बड़े-बड़े दिग्गजों को उलझाया।
बेदी का इंटरनेशनल क्रिकेट करियर करीब 12 साल का रहा
पंजाब के लिए क्रिकेट करियर की शुरुआत करने वाले बिशन सिंह बेदी ने अपना ज्यादा वक्त भारतीय टीम के अलावा दिल्ली की रणजी टीम के साथ बिताया, जिससे वह 1968 में जुड़े थे। बिशन सिंह बेदी का इंटरनेशनल क्रिकेट करियर करीब 12 साल का रहा। उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ कोलकाता (उन दिनों कलकत्ता) टेस्ट मैच से इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था। यह मैच 31 दिसंबर 1966 से 5 जनवरी 1967 तक खेला गया था। तब उन्हें सिर्फ एक पारी में गेंदबाजी करने का मौका मिला और उन्होंने दो विकेट निकाले। इसके बाद उन्होंने पहला वनडे मैच 13 जुलाई 1974 को इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स में खेला था। पूर्व भारतीय कप्तान बिशन सिंह बेदी ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच इंग्लैंड के खिलाफ लंदन टेस्ट मैच खेला था। यह मैच 30 सितंबर से 4 सितंबर 1979 तक खेला था।