नई दिल्ली। टीम इंडिया के पूर्व ऑल-राउंडर युवराज सिंह ने मौजूदा कप्तान और दुनिया के बेस्ट बल्लेबाजों में शामिल विराट कोहली की जमकर तारीफ की है। युवी ने बताया कि कप्तान बनने के बाद विराट में किस तरह के बदलाव आए। युवी ने विराट की तारीफ करते हुए कहा कि लोग रिटायर होने के बाद लीजेंड बनते हैं और विराट ऐसा क्रिकेटर है, जो 30 साल की उम्र में लीजेंड बन गया।
पढ़ें :- India CT 2025 Squad Announcement: चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का ऐलान टला! BCCI को चाहिए अभी और वक्त
उन्होंने कहा कि विराट अभी कई मुकाम हासिल करेंगे, क्योंकि उनके पास काफी समय है। युवराज सिंह ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच जून 2017 में खेला था, जो कि विराट कोहली की कप्तानी में ही खेला गया मैच था। युवी ने कहा, ‘वह काफी रन बना रहा था और फिर उसे कप्तान बना दिया गया। कई बार ऐसा होता है कि कप्तान बनने के बाद आप थोड़ा दबाव में आ जाते हैं, लेकिन जब वह कप्तान बना तो उसकी कंसिस्टेंसी और भी बेहतर हो गई।