Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. अब मुश्किलों में फंसे अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, इस मामले में घिरे

अब मुश्किलों में फंसे अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, इस मामले में घिरे

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। अमेरिका (America) के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (former president donald trump) भी चौतरफा घिर गए हैं। ट्रंप (donald trump) ने ट्रेजरी डिपार्टमेंट को दूसरे देशों से मिले तीन लाख डॉलर यानी करीब 2.47 करोड़ रुपए की कीमत वाले तोहफों की जानकारी नहीं दी। इसमें कुल 117 गिफ्ट्स हैं। इन गिफ्ट्स में 17 ऐसे हैं, जिसे भारत की तरफ से ट्रंप और उनके परिवार के सदस्यों को दिया गया था।

पढ़ें :- तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार की यात्रा पर उठाया सवाल, कहा-ये है प्रगति नहीं दुर्गती यात्रा

इसको लेकर अब ट्रंप (donald trump) की मुश्किलें बढ़नी तय मानी जा रही है। पाकिस्तान और ब्राजील के बाद अब अमेरिका में भी विदेशी गिफ्ट्स को लेकर सियासत गर्म होने लगी है। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अब घिरने लगे हैं। बता दें कि, अमेरिका की सत्ताधारी डेमोक्रेटिक पार्टी ने इस मामले में डोनाल्ड ट्रंप (donald trump) पर आरोप लगाए हैं। डेमोक्रेटिक पार्टी ने मामले की जांच की मांग की है।

इसके लिए एक ओवरसाइट कमेटी बनाई गई थी। जांच में इसने पाया कि ट्रंप और उनके परिवार के सदस्यों ने कुल 117 विदेशी तोहफों की जानकारी छिपाई है। इनकी कीमत करीब तीन लाख डॉलर यानी 2.47 करोड़ रुपए बताई जा रही है।

बता दें कि इसके पहले पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान और ब्राजील के पूर्व राष्ट्रपति जेयर बोल्सोनारो पर भी इसी तरह के आरोपों में केस दर्ज हुए हैं। पाकिस्तान में तो इस मसले पर लंबे समय से बवाल चल रहा है। इमरान खान पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है।

पढ़ें :- 8th Pay Commission : आठवां वेतन आयोग जानें कब से होगा लागू? 1 करोड़ केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स में खुशी की लहर
Advertisement