नई दिल्ली। मणिपुर (Manipur) के चुराचांदपुर जिले (Churachandpur District) से लगभग 80 किलोमीटर पश्चिम स्थित खनपी गांव (Khanpi Village) में मंगलवार तड़के सेना (Army) और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में यूनाइटेड कुकी नेशनल आर्मी (UKNA) के चार उग्रवादी मारे गए। रक्षा सूत्रों के अनुसार, यह कार्रवाई खुफिया जानकारी के आधार पर की गई थी। अभियान के दौरान आतंकियों ने सेना के दस्ते पर बिना उकसावे के गोलीबारी की, जिसके जवाब में सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई की।
विज्ञापन
पढ़ें :- 'हिंदू क्यों खत्म होंगे, और कैसे खत्म होंगे?' मोहन भागवत की टिप्पणी पर कांग्रेस ने उठाए सवाल
यूकेएनए एक गैर-एसओओ (UKNA Non-SOO) उग्रवादी संगठन है। हाल के दिनों में इस संगठन की तरफ से कई हिंसक घटनाओं को अंजाम दिया गया, जिनमें एक गांव प्रमुख की हत्या, स्थानीय लोगों को डराने-धमकाने और क्षेत्र में शांति भंग करने के प्रयास शामिल थे। इसके बाद ही सेना की तरफ से यह कार्रवाई की गई।
सेना (Army) और असम राइफल्स (Assam Rifles) ने बयान में कहा है कि यह ऑपरेशन क्षेत्र में शांति और स्थिरता सुनिश्चित करने तथा नागरिकों की सुरक्षा के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। आसपास के इलाकों में तलाशी अभियान अभी जारी है।