France grounds plane : संयुक्त अरब अमीरात (United Arab Emirates) से 303 भारतीय यात्रियों को लेकर जा रहे विमान को शुक्रवार को फ्रांस में उतार लिया गया। ये विमान निकारागुआ जा रहा था। खबरों के मुताबिक, संदेह है कि इस विमान का इस्तेमाल मानव तस्करी के लिए किया जा रहा था, जिस वजह से इसे रोक दिया गया।
पढ़ें :- Israel Hezbollah War : इजरायल ने हिजबुल्लाह के मुख्य प्रवक्ता मोहम्मद अफीफ को मार गिराने की पुष्टि की
रोमानियाई चार्टर कंपनी का यह विमान गुरुवार को दुबई से रवाना हुआ था। पुलिस के हस्तक्षेप के बाद इसे तकनीकी स्टॉपओर की वजह से फ्रांस के वैट्री एयरपोर्ट पर उतारा गया। इसके बारे में जांच शुरू हो गई है। फ्रांस में भारत के दूतावास ने इस मामले की पुष्टि करते हुए कहा है कि फ्रांस के अधिकारियों ने उन्हें इसकी जानकारी दी है।
दूतावास ने कहा है, “दुबई से निकारागुआ जा रहे विमान में ज्यादातर भारतीय मूल के नागरिक थे, जिसे मार्न क्षेत्र के वेटरी एयरपोर्ट के टेक्निकल हॉल्ट (Airport Technical Halt) पर रोक लिया गया है। दूतावास की टीम वहां पहुंच गई और उन्हें कॉन्सुलर एक्सेस (consular access) भी मिल गया है। दूतावास भी मामले की जांच कर रहा है।”