Funny Viral Video: ऐसा ही एक मजेदार वीडियो इन दिनो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में सरदार जी ढोल के बीट डांस करते नजर आ रहे है।
पढ़ें :- Lucknow News: विधानसभा के सामने एक शख्स ने अपनी पत्नी और तीन बच्चों समेत पेट्रोल डालकर किया आत्मदाह का प्रयास
इस वीडियो ने साफ-साफ बता दिया है कि पंजाबियों के लिए गाना नहीं, ढोल मायने रखता है! क्योंकि भले ही कोई वॉशिंग पाउडर निरमा वाशिंग पाउडर निरमा (Washing Powder Nirma Washing Powder Nirma) ही गा रहा हो लेकिन साथ अगर ढोल की बीट्स हैं तो पांजबी माहौल बना ही लेते हैं। इस वीडियो को ट्विटर यूजर @arunbothra ने शेयर किया है।
Kisne socha tha sir, ki Nirma ka song bhi Ye kamaal kr jaega…
Singh is king…— Ray@S (@Ray_S08) November 17, 2020
पढ़ें :- Girl dance video: स्कूल में लड़की ने किया गजब डांस, देख करोड़ों हुए दीवाने
जिसके साथ उन्होंने कैप्शन लिखा कि एक पंजाबी को नाचने के लिए सिर्फ ढोल की जरूरत होती है। वीडियो को खबर लिखे जाने तक 30 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके इसके साथ ही लोग इस वीडियो पर मजेदार रिएक्शऩ दिए जा रहे है.