Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. अरबपतियों की लिस्ट में गौतम अडानी 26वें नंबर पर पहुंचे, अडानी ग्रुप का मार्केट कैप100 अरब डॉलर के नीचे आया

अरबपतियों की लिस्ट में गौतम अडानी 26वें नंबर पर पहुंचे, अडानी ग्रुप का मार्केट कैप100 अरब डॉलर के नीचे आया

By संतोष सिंह 
Updated Date

Gautam Adani, billionaire and chairman of Adani Group, speaks during an event at the Port of Haifa in Haifa, Israel, on Tuesday, Jan. 31, 2023. Adani, the Indian billionaire whose business empire was rocked by allegations of fraud by short seller Hindenburg Research, said his company will make more investments in Israel. Photographer: Kobi Wolf/Bloomberg via Getty Images

मुंबई। हिंडनबर्ग की रिपोर्ट की वजह से अडानी ग्रुप (Adani Group) को आर्थिक तौर पर भारी नुकसान हुआ है। इस गिरावट की वजह से गौतम अडानी (Gautam Adani) की नेटवर्थ में भारी गिरावट आई है। फोर्ब्स की बिलेनियर लिस्ट (Forbes Real Time Billionaires List) में गौतम अडानी (Gautam Adani) लुढ़क कर 26वें पायदान पर पहुंच गए हैं, जबकि आज से ठीक एक महीने पहले गौतम अडानी (Gautam Adani)  चौथे पायदान पर थे। बता दें कि हिंडनबर्ग ने अपनी रिपोर्ट में अडानी ग्रुप (Adani Group) पर कई गंभीर आरोप लगाए थे। हिंडनबर्ग के मुताबिक अडानी ग्रुप (Adani Group) की कंपनियों के शेयर 85 फीसदी तक ओवरवैल्यूड हैं। जिसके बाद से ही शेयरों में गिरावट जारी है।

पढ़ें :- Video-राहुल गांधी ने वीडियो शेयर मोदी सरकार को घेरा, लिखा-यह एक ख़ास और पुराना रिश्ता है

इतनी घट गई अडानी की नेटवर्थ

गौतम अडानी (Gautam Adani)  की नेटवर्थ (Gautam Adani Net Worth) पर नजर डालें तो इसमें इतनी गिरावट आ चुकी है, कि वे अब करीब दो साल पीछे खिसक गए हैं। 24 जनवरी 2023 से पहले उनकी कुल संपत्ति 130 अरब डॉलर से ज्यादा थी, जो अब घटकर 50 डॉलर से भी नीचे पहुंच चुकी है। मंगलवार को खबर लिखे जाने तक Forbes Real Time Billionaires Idex के मुताबिक, अरबपतियों की लिस्ट में वे खिसककर 26वें पायदान पर पहुंच चुके थे। अडानी की नेटवर्थ महज 46.7 अरब डॉलर रह गई है और बीते 24 घंटे में ही उन्हें 2.9 अरब डॉलर का नुकसान हुआ है।

पिछले कुछ दिनों में अडानी ग्रुप (Adani Group) के तीन शेयरों को छोड़कर बाकी में तेजी दर्ज की गई। खासकर अडानी पोर्ट, अडानी विल्मर, अडानी एंटरप्राइजेज, अडानी पावर और अबुंजा सीमेंट के शेयरों में थोड़ी रिकवरी आई है, लेकिन अडानी ट्रांसमिशन, अडानी ग्रीन एनर्जी (Adani Green Energy) और अडानी टोटल गैस (Adani Total Gas) के शेयरों में 21 फरवरी तक गिरावट का सिलसिला जारी है। Adani Transmission के शेयर 21 फरवरी को 5 फीसदी की गिरावट के साथ 830.70 रुपये पर बंद हुआ। पिछले एक महीने में ये शेयर 70 फीसदी से ज्यादा गिर चुका है। 6 महीने में इस शेयर में 76 फीसदी की गिरावट आई है। वहीं इस शेयर का 52 वीक हाई 4,236.75 रुपये है।

Adani Total Gas का शेयर गिरकर 876.80 रुपये पर पहुंच चुका है।  एक महीने में यह शेयर 77 फीसदी से ज्यादा टूटा है। मंगलवार को भी इस शेयर में लोअर सर्किट लगा। पिछले एक साल के दौरान इस शेयर ने 4000 रुपये के उच्चतम स्तर को भी छुआ था। इसके अलावा Adani Green Energy के शेयर भी हर रोज टूट रहे हैं। मंगलवार को भी शेयर 5 फीसदी गिरकर 567.40 रुपये पर पहुंच गया। एक महीने में ये शेयर 70 फीसदी गिरा है। जबकि इस शेयर का ऑल टाइम हाई 3050 रुपये था।  पिछले 6 महीने अडानी ग्रीन(Adani Green) के शेयर 77 फीसदी का निगेटिव रिटर्न दिया है।

पढ़ें :- Adani Bribery Case : अडानी मामले में भारत सरकार ने झाड़ा पल्ला,कहा-हमसे कोई लेना-देना नहीं
Advertisement