दुनिया में धार्मिक पुस्तकों के सबसे बड़े केंद्र गीता प्रेस के ट्रस्टी बैजनाथ अग्रवाल का निधन हो गया। उनकी उम्र 90 वर्ष थी। शुक्रवार की रात करीब ढाई बजे गोरखपुर के हरिओम नगर स्थित आवास पर ट्रस्टी बैजनाथ अग्रवाल ने अंतिम सांस ली।
पढ़ें :- UP News: गोरखपुर में दिनदहाड़े डिलीवरी ब्वॉय की गोली मारकर हत्या से इलाके में दहशत
उनका संस्कार बनारस में गंगा तट पर किया जाएगा। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गीता प्रेस गोरखपुर के ट्रस्टी बैजनाथ अग्रवाल के निधन का गहरा शोक व्यक्त किया गया है। उन्होंने उनके पुत्र देवी दयाल अग्रवाल से बातचीत कर सांत्वना दिया।
गीता प्रेस, गोरखपुर के ट्रस्टी श्री बैजनाथ अग्रवाल जी का निधन अत्यंत दुःखद है।
विगत 40 वर्षों से गीता प्रेस के ट्रस्टी के रूप में बैजनाथ जी का जीवन सामाजिक जागरूकता और मानव कल्याण के लिए समर्पित रहा है। उनके निधन से समाज को अपूरणीय क्षति हुई है।
प्रभु श्री राम दिवंगत पुण्यात्मा…
पढ़ें :- क्वेस्ट इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी मलेशिया से महायोगी गोरखनाथ विवि ने डिजिटली किया एमओयू,भविष्य में नवाचारों से नए अवसर होंगे सृजित
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) October 28, 2023
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीटर यानि की एक्स पर ट्वीट करके शोक व्यक्त किया है। उन्होंने ट्वीट में लिखा है कि
गीता प्रेस, गोरखपुर के ट्रस्टी श्री बैजनाथ अग्रवाल जी का निधन अत्यंत दुःखद है।विगत 40 वर्षों से गीता प्रेस के ट्रस्टी के रूप में बैजनाथ जी का जीवन सामाजिक जागरूकता और मानव कल्याण के लिए समर्पित रहा है। उनके निधन से समाज को अपूरणीय क्षति हुई है। प्रभु श्री राम दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान तथा शोकाकुल परिजनों और संपूर्ण गीता प्रेस परिवार को यह अथाह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें।
पढ़ें :- गोरखपुर में सैनिक स्कूल का शुभारंभ: उपराष्ट्रपति ने सीएम की मौजूदगी में किया लोकार्पण