गाजियाबाद। यूपी के गाजियाबाद जिले के इंदिरापुरम में जयपुरिया मॉल के दूसरे फ्लोर पर मंगलवार को भीषण आग लग गई है। सूचना मिलते ही आग पर काबू पाने के लिए दमकल की गाड़ियां पहुंच गईं हैं। आग पर काबू पाने के प्रयास किए जा रहे हैं। इससे इलाके में अफरा-तफरी मची है और इसको खाली कराया जा रहा है।
पढ़ें :- Ayodhya News : हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास को मिली जान से मारने की धमकी, जानें क्या है मामला?
बता दें कि मॉल के दूसरे फ्लोर पर आग लगी और देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया। आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है। हादसे में जनहानि की भी कोई खबर नहीं है। आग लगने की घटना के बाद मॉल के पास बड़ी संख्या में लोग जुट गए हैं। सूचना मिलने पर पुलिस भी पहुंच गई है। पुलिस भीड़ को काबू करने में जुटी है।
दमकल कर्मचारी ने बताया कि जयपुरिया मॉल की दूसरी मंजिल पर स्थित गोल्डन कैसल हॉल की आज ओपनिंग थी, वहां शॉर्ट सर्किट से आग गई। चूंकि वहां आग बढ़ाने वाला काफी सामान था तो आग ने विकराल रूप ले लिया। आग 15.37 मिनट पर लगी थी। घटना की सूचना मिलते ही दमकल की चार गाड़ियां मौके पर पहुंचकर आग बुझाने का कार्य कर रही हैं।